Posts

Showing posts from May 28, 2023

नशे के लिए करते थे टप्पेबाजी छः लाख रू के मोबाइल के साथ पकड़े पुलिस ने तीन शातिर

Image
देहरादून – पीड़ित विशेष नौटियाल ने थाना नेहरू कालोनी में लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दि 25 मई  को वह अपनी गाड़ी होंडा अमेज से जा रहे थे, इसी बीच धर्मपुर चौक पर रेड लाइट होने पर रुक थे, इसी बीच एक व्यक्ति ने उनकी तरफ का शीशा खटखटाते हुए उन्हें अपने पैर पर उनका गाड़ी चढने की बातें कहकर अपनी बातों में उलझाया, इसी दौरान दूसरी तरफ की खिडकी से एक अन्य व्यक्ति ने उनकी बगल वाली सीट पर रखा मोबाइल फोन चुपके से निकाल लिया। पीड़ित की लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी में मु0अ0सं0: 198/23 धारा: 379 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया। इसी प्रकार 25 मई को ही हरिद्वार बाइपास रोड पर पावर फिलिंग स्टेशन तथा 27 मई  को रिस्पना पुल के पास घटित इसी प्रकार की दो अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में अतुल चौहान ने उनका आईफोन-14  और हरीश चन्द्र दुम्का ने उनका सैमसंग एस-22 मोबाइल फोन चोरी होने से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया गया,  जिसके आधार पर थाना नेहरू कालोनी में मु0अ0सं0: 199/23 व मु0अ0सं0: 201/23 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना नेहरू कालोनी पर अलग-अलग पुलिस टीमों का ...