Posts

Showing posts from July 3, 2020

कोरोना से ग्रसित मरीजों के लिए पोर्टेबल बेडसाइड ब्रोकोस्कोपी की सुविधा

Image
 ऋषिकेश–   अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में  कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों के लिए पोर्टेबल बेडसाइड ब्रोकोस्कोपी की सुविधा विधिवत शुरू हो गई। कोविड19 के विश्वव्यापी संक्रमण के दौर में मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई इस सुविधा से जरुरत पड़ने पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सांस के मरीजों की वहीं पर ब्रोंकोस्कोपी की जा सकेगी, इसके लिए उसे ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट नहीं करना पड़ेगा, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा  गौरतलब है कि कोविड से सांस रोगों से ग्रसित मरीजों के सबसे अधिक संक्रमित होने का खतरा रहता है। ऐसे में ग्रसित मरीज की सांस की नली में ट्यूमर की जांच, सांस की नली से खून निकलने अथवा बलगम फंसने आदि जांच में बेडसाइड पोर्टेबल ब्रोंकोस्कोपी से जांच सुगम हो सकेगी व मरीज से दूसरे लोगों को संक्रमण के खतरों को कम किया जा सकता है।                                               एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में ओएनजीसी के सहयोग से उपलब्ध पोर्टेबल बेडसाइड ब्रोकोस्कोपी सुविधा का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि ओ

ईश्वरन के घर हुई डकैती का पांचवा डकैत पुलिस की गिरफ्त में

Image
 देहरादून –अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक आर पी ईश्वरन निवासी मसूरी रोड़ निकट मैक्स अस्पताल के द्वारा 22-09-2019 की रात्रि समय करीब 10ः30 बजे  राजपुर थाने में एक सूचना दी कि चार हथियार बन्द बदमाश लोग उन्हे व उनके परिवार वालों को घर में बन्धक बना कर उनके घर से नगदी, ज्वैलरी व अन्य सामान लूट कर ले गये हैं। उच्चाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के खुलासे के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। घटना के सम्बन्ध में वादी से पूछताछ कर अपराधियो के हुलियो के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये कन्ट्रोल रुम के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु चैकिंग प्रारम्भ करायी गयी तथा मौके पर एफएसएल व डॉग स्क्वॉड तथा एसओजी  की टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। 30-09-2019 को घटना में शामिल चार अभियुक्तों विरेन्द्र सिंह उर्फ ठाकुर,मौ0 अदनान, मुजिफुर्ररहमान उर्फ पीरू,तथा  फुरकान को दिल्ली तथा छुटमलपुर के पास से गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में  लूटी गयी ज्वैलरी व नगदी बरामद की गयी थी। अभियुक्तों से पूछताछ में प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों, फिरोज को  01-10-20

एम्स में नर्स सहित दो की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स  में पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। पॉजिटिव पाए गए दो पेशेंट में एक एम्स की महिला नर्सिंग ऑफिसर है जबकि दूसरा पेशेंट कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल निवासी है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 2 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि गली नंबर 5, टिहरी विस्थापित पशुलोक ऋषिकेश निवासी एम्स संस्थान की ब्रेस्ट सर्जरी विभाग की 27 वर्षीया नर्सिंग ऑफिसर जिनका बीती 30 जून को एम्स ओपीडी में कोविड सेंपल लिया गया था। महिला नर्सिंग ​ऑफिसर बीते माह 2 जून को रामपुर उत्तरप्रदेश से एम्स ऋषिकेश आई थी। गौरतलब है ​कि इसी विभाग की एक अन्य नर्सिंग ऑफिसर बीती 29 जून को कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं।जिनका एम्स के कोविड वार्ड में उपचार चल रहा है। संक्रमित 27 वर्षीया नर्सिंग ऑफिसर बीते माह 16 जून तक पूर्व में पॉजिटिव पाई गई अपने साथी नर्सिंग स्टाफ के साथ ड्यूटी पर रही हैं। कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें एम्स में भर्ती कर दिया गया है। इसी प्रकार दूसरा मामला कोटद्वार पौड़ी