Posts

Showing posts from September 10, 2023

अज्ञात महिला का मिला शव गर कोई इसे पहचानते हो तो इन नम्बरों पर करे सम्पर्क

Image
  देहरादून – रविवार प्रातः 7.00 बजे प्रवेश कुमाडी ग्राम प्रधान सौडा सरौली द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना दी कि  थानो रोड मुख्य मार्ग से लगभग 2 किमी की दूरी पर ग्राम सिरवाल गढ में सड़क किनारे एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पडा हुआ है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर पुलिस टीम के घटनास्थल ग्राम सिरवाल गढ पहुंचे, जहां सड़क किनारे कच्ची नाली में एक अज्ञात महिला का शव पडा हुआ मिला, जिसके माथे पर व सिर की पीछे के तरफ गंभीर चोट होना व  महिला की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होना पाया गया।  घटनास्थल पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया, जिनके द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करते हुए घटनास्थल की वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी की गयी। महिला के शिनाख्त नही हो पायी है। मृतका के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को शिनाख्त हेतु कोरोनेशन अस्पताल मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने का आमजन से अनुरोध है कि यदि इस महिला के संबंध में किसी भी व्यक्ति के पास कोई जानकारी हो तो निम्न नंबरो पर आप जानकारी साझा क...

सभी रहे सावधान, ATM में काली फाईबर पट्टी लगाकर निकाले दो लाख से अधिक रुपए

Image
 देहरादून – डोईवाला थाने को सूचना मिली  की  02 कार, जिसमे एक कार हरियाणा तथा दूसरी कार दिल्ली नम्बर की है, उसमे कुछ लडके है, जो एटीएम मे जालसाजी कर रूपयो की चोरी कर रहे है ।  सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम को सौंग नदी पुल पर डिग्री कालेज में संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चौकिंग को भेजा। पुलिस टीम को चौकिंग के दौरान  हुंडई एसेन्ट DL 4CAP 0171 दिखायी दी, जिसको रोककर चैक किया तो कार मे 04 व्यक्ति   अमित कुमार पुत्र राज गिरी सिहं निवासी RZR 110 चाणक्य पैलेस पार्ट 2- थाना डाबडी जिला जनकपुरी दिल्ली-59 , दूसरा सुनील कुमार झा पुत्र नरेश चन्द्र निवासी म0न0 247 गली न0 22 श्यामबिहार कालोनी थाना छावला जिला नजफगंढ दिल्ली  तीसरा शिवम सिहं पुत्र पंकज सिहं निवासी छ. 104 भगवती गार्डन एक्सटैंशन गली न0 15 उत्तम नगर थाना उत्तम नगर नई दिल्ली चौथा हनी पुत्र महिपाल सिहं निवासी द्धारिका मोड 55 फुटा नवादा हाउसिगं काम्पलेक्स R-3 10 3 फ्लोर-5 थाना मोहनगढ जिला मोहनगढ दिल्ली सवार थे, मौके पर वाहन की तलाशी लेने पर कार के डैशबोर्ड से 270000/- रू0 मिले, इन रूपयो के बा...