Posts

Showing posts from February 8, 2022

फिर से शुरू हुई एम्स में जनरल ओपीडी

Image
ऋषिकेश – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( एम्स), अस्पताल प्रशासन ने जनरल ओपीडी सुविधाएं मंगलवार को फिर से बहाल कर दी हैं। गौरतलब है कि लगातार बढ़ते कोविड19 संक्रमण व संस्थान के कई रेजिडेंट्स डॉक्टरों, नर्सिंग ऑफिसरों के संक्रमित होने के चलते बीते माह 24 जनवरी को एम्स में जनरल ओपीडी सेवा बंद कर दी गई थी। जबकि एम्स अस्पताल की ओर से सामान्य स्तर के मरीजों को टेलिमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा था। इस मध्य एम्स अस्पताल प्रशासन की ओर से इमरजेंसी सेवाएं, ट्रॉमा सेवाएं और रेडियोथेरेपी से संबंधित सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखा गया था।  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय की ओर से बताया गया कि कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर सामान्य श्रेणी के मरीजों के लिए बीते माह 24 जनवरी को बंद की गई जनरल ओपीडी सेवाओं को 8 फरवरी (मंगलवार) से दोबारा सुचारू कर दिया गया है। एम्स प्रशासन ने बताया कि इस मध्य सामान्य मरीजों ने एम्स की टेलिमेडिसिन सेवाओं का लाभ उठाया। जिसमें प्रतिदिन लगभग दो सौ से अधिक मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श ...

आखिर क्यों कूदी महिला गंगनहर में.....!

Image
रुड़की – सोलानी पार्क के पास गंगनहर में एक महिला ने नहर में छलांग लगा दी।एसडीआरएफ व उत्तराखंड पुलिस की तत्परता से काफी मशकत्त के बाद महिला की जान बचा ली गई। लेकिन आखिर क्यों कूदी महिला गंग नहर में पुलिस को अभी इसका कारण नही पता चला है क्योंकि महिला से इस बारे में ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। घटना दोपहर करीब 1430 बजे की है जब यह महिला नाम रंजीता उम्र 25 w/o धारा सिंह  निवासी रुड़की, द्वारा गंगनहर में छलांग लगा दी गई। एसडीआरएफ टीम  द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला को तुरंत रेस्क्यू कर मोटर बोट के माध्यम से किनारे तक लाया गया व बाद प्राथमिक उपचार के 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।   एस डी आर एफ  की रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक सचिन रावत के हमराह आरक्षी किशोर कुमार, नरेंद्र सिंह, सुमित तोमर ,सुमित नेगी ,पैरामेडिक अमित सैनी व चालक विनोद डब्बास शामिल रहे। 

देखिए वीडियो में कहां पर कहा आजकल फिल्म पुष्पा की बहुत चर्चा है - रक्षा मंत्री राजनाथ

Image
अल्मोड़ा – उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की एक फिल्म पुष्पा पर छिड़ी जंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपनी जनसभा में  कहा कि एक फिल्म पुष्पा जिसकी आजकल काफी चर्चा है। और हमारे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का नाम पुष्कर है। लेकिन यह पुष्कर का नाम सुनकर कांग्रेसी यह समझते हैं कि पुष्कर फ्लॉवर है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और और फायर भी हमारा पुष्कर ना  कभी झुकेगा और ना कभी रुके गा ।