सभी जिलाधिकारियों को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने का आदेश
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhQPFJhWe3_OZv8ATSm-YLvuyJLOwyvTyJZk0RmSKhKZX4aC3yZVIlsjPoxDXjj5t2xjX_Rn2CcT-zY0lVfT1rFqker9Y5jHjyr5uh3sHTKKfcHXUgzKra3cW8KlsVEkiBVUDTPmXEpKM4/s320/p-2.jpg)
देहरादून-- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने सभी जिलाधिकारियों से सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर इसी प्रकार जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की अपेक्षा की है। और निर्देश दिए है कि सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों से संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं के निस्तारण में कितनी अहम भूमिका निभा सकता है इस बात पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार जोर देते रहते हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री स्वयं तो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते ही हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने को कहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र की अपील पर अल्मोड़ा की जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने भी सोशल मीडिया का उपयोग करके लोगों की समस्याएं सुलझाने का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। दरअसल अल्मोड़ा के चैखुटिया की रहने वाली अंबुली देवी को पिछले 6 महीन से समाज कल्याण विभाग द्वारा देय विधवा पेंशन नहीं मिली थी। ऐसे में नम्रता कांडपाल नाम की महिला ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को शिकायत लिखी। मुख्यमंत्री ने शिकायत को ट्विटर पर ही अल्मोड़ा की जिलाधिकारी को फॉरवर्ड करते हुए...