Posts

Showing posts from August 26, 2020

जो है गंभीर बीमार रहे सावधान, वरना कोरोना ले लेगा आपकी जान

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में पिछले 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 4 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई, इसके अलावा 44 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 19 लोग स्थानीय हैं। संस्थान की ओर से इस मामले में स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन  ने बताया कि ऋषिकेश निवासी 52 वर्षीय पुरुष जो कि काफी समय से डायबिटीज व हाईपरटेंशन से ग्रसित था। बीती 19 अगस्त को बुखार, सांस लेने में तकलीफ एवं कमर में दर्द की शिकायत पर एम्स ऋषिकेश आया था। जिनका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया, लिहाजा उन्हें कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया।इस व्यक्ति की बुधवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला  विवेक विहार रानीपुर मोड़,हरिद्वार निवासी 62 वर्षीया महिला जो कि बीते मंगलवार को एम्स इमरजेंसी में आई थी। महिला मधुमेह रोगी थी व इंसुलिन पर निर्भर थी। जिसे पिछले 6 महीने से हृदय रोग से ग्रसित थी।इस महिला को पिछले तीन दिनों से बुखार, खांसी और एक दिन पूर्व से सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। मरीज का सैंपल रिपोर्ट ...

कोविड19 के प्रकोप के मद्देनजर एम्स में टेली कंसल्टेशन शुरू

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ने विश्वव्यापी कोविड19 के प्रकोप के मद्देनजर आम लोगों पर पड़ रहे इसके दुष्प्रभाव, भय, अवसाद जैसी शिकायतों व नशे की आदत बढ़ने से आत्मघाती व्यवहार के स्तर में वृद्धि के चलते टेली कंसल्टेशन की शुरुआत की है। जिसमें ऐसे लोगों को कोरोना वायरस के भयावह परिणामों से मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहे बुरे प्रभावों से सुरक्षा के लिए सुझाव दिए जा रहे हैं। कोविड19 के भय व चुनौतियों से प्रभावित लोगों के मानसिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत के निर्देश पर संस्थान में टेली कंसल्टेशन शुरू की गई है। संस्थान में मानसिक टेली कंसल्टेशन का संचालन ट्रामा सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. कमर आजम, मनोरोग विभागाध्यक्ष प्रो. रवि गुप्ता, विभाग के संकाय सदस्य डा. अनिद्या दास, ट्रामा सर्जरी विभाग के डा. अजय कुमार व फाउंडेशन के अध्यक्ष आगा मशकूर निजामी की देखरेख में किया जा रहा है। सार्वजनिक मानसिक स्वास्थ्य को कोविड19 के दुष्प्रभावों से राहत प्रदान करने के लिए शुरू की गई इस टेली कंसल्टेशन में अफिफा फाउंडेशन एम्स ऋषिकेश का सहयोग कर रही है। एम्स न...