Posts

Showing posts from October 19, 2017

आखिर कैसे करेंगे रिस्पना नदी को पुनर्जीवित

Image
देहरादून-दून शहर के बीचोबीच बहने वाली रिस्पना नदी के अपने पुराने स्वरूप में लाने के लिए रिस्पना नदी को फिर से पुनर्जीवित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही ठोस व गम्भीर प्रयास सक्रिय जनभागीदारी के साथ आरम्भ करने की तैयारी कर रही है। वही एक तरफ रिस्पना नदी के एक किनारे पर विधानसभा भवन बना हुआ है तो दूसरे किनारे पर दूरदर्शन केन्द्र व पुलिस थाना और अन्य सरकारी भवन भी बने हुए हैं।इसी के साथ ही सरकार रिस्पना नदी के दोनों किनारों पर हो रहे अतिक्रमण को भी हटाएगी वही पर रिस्पना नदी पर  ट्रेकर स्टैंड बना हुआ है।और सभी ट्रेकर रिस्पना नदी के बीचों बीच खड़े रहते हैं।नदी को ही पार्किंग स्थल बना दिया गया है।सवाल यह उठता है कि सरकार क्या इस पार्किंग स्थल को खत्म करेगी और नदी पर हो रखे किलोमीटर के हिसाब से दोनों किनारों पर जो अतिक्रमण हुआ है क्या उसे तोड़कर नदी का स्वरूप दिया जाएगा या फिर केवल रिस्पना नदी  नाले में तब्दील हुई है इसी को ही विकसित कर इतिश्री कर लिया जाएगा

प्रेरणादायक व्यक्तित्व भगवान जिग्तेन- राज्यपाल

Image
देहरादून -राज्यपाल डा कृष्ण कांत पाल आाज कुल्हान सहस्त्रधारा रोड स्थिति इंस्टीट्यूट आफ ड्राकांग कांग्यू काॅउसिल में तिब्बति बौद्ध कांग्यू वंश के संस्थापक भगवान जिग्तेन सुमगाॅन के परिनिर्वाण दिवस की 800वी वर्षगांठ पर आयोजित स्मृति कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यपाल ने बौद्ध भगवान सुमोगाॅन का 800 वर्षो तक अपने अनुयायियों के हृदय में सम्मानित स्थान बनाये रखने को एक महान व्यक्तिव्त की पहचान बताया। राज्यपाल ने कहा कि यह किसी कि द्वारा किये गये महान कार्यो की ही परिणिति है, जो इतने लम्बे समय तक लोग किसी को इतने सम्मान भाव से याद कर रहे हैं। उन्होंने भगवान सुमगाॅन की स्मृति को चिर स्थायी बनाये रखने वाले उनके मतावलम्बियों की भी प्रशंसा की। राज्यपाल ने कहा कि तिब्बत के बहार कांग्यू इस्टीट्टयूट समाज के कल्याण कार्यो में अपनी भूमिका निभा रहा है। 1985 से देहरादून में स्थापित यह  इस्टीट्यूट निरन्तर आगे बढ़ रहा हैं और प्रगति की ओर अग्रसर है। दुनिया भर के ड्राकांग कांग्यू समाज द्वारा यह दिवस समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। राज्यपाल ने केन्द्रीय तिब्बति प्रशासन के अध्यक्ष डा लोबसंग सांगे 37वें ड्राका

रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करेगी ईको टास्क फोर्स

Image
देहरादून ‘‘रिस्पना से ऋषिपर्णा’’  मिशन के तहत रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही ठोस व गम्भीर प्रयास सक्रिय जनभागीदारी के साथ आरम्भ किए जाएगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत नेे  मुख्यमंत्री आवास में ईको टास्क फोर्स 127 गढ़वाल राइफल्स के सीओ हरीराज सिंह राणा तथा यूएसईआरसी के निदेशक प्रो दुर्गेश पन्त तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ रिस्पना नदी के पुनर्जीवन तथा राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में फलोत्पादन तथा अखरोट वृक्षारोपण के प्रोत्साहन के सम्बन्ध में चर्चा की। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि रिस्पना नदी को पुर्नजीवित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। राज्य सरकार द्वारा इस मिशन हेतु पर्याप्त धनराशि सुनिश्चित की जाएगी।  उन्होंने ईको टास्क फोर्स के पदाधिकारियों से कहा कि रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण हेतु एक स्वतन्त्र निकाय की स्थापना के साथ इस मिशन के तहत वृक्षारोपण के साथ ही छोटे-छोटे चैक डैमो का निर्माण भी आवश्यक है ताकि जल सरंक्षण के साथ ही ग्राउण्ड वाटर लेवल में भी वृद्धि होगी। जनता की सक्रिय व प्रभावी भागीदारी का आहवाहन करते हुए मुख्यमं

राम लक्ष्मण सीता पुष्पक विमान की जगह हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे !

Image
अयोध्या -अमावस्या के दिन ही भगवान राम रामचंद्र अपने 14 वर्ष के वनवास को काटकर सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या लोटे थे। उत्तर प्रदेश में  भारतीय जनता पार्टी की  सरकार  आने के बाद  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने इस बार अयोध्या मैं जहां रामलीला का मंचन करवाया वहीं अयोध्या घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया और इसी कड़ी में राम लक्ष्मण सीता पुष्पक विमान की जगह हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे ! वर्षों बाद अयोध्या में रामलीला का मंचन होने की खुशी में अयोध्या के घाट को दीपों से सजाया गया और इसी दीप दीवाली का दृश्य है चारों तरफ दीप ही दीप जल रहे हैं यही है दीपावली का मनमोहक दृश्य!