Posts

Showing posts from September 11, 2017

सरकार ड्रेस कोड नहीं पहले आई कार्ड दो

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में टीचरों का भी आई कार्ड नहीं है प्राइवेट स्कूल की तो बात ही अलग है क्या शिक्षामंत्री सरकारी स्कूल के टीचरों को देंगे आईकार्ड सरकार ड्रेस कोड नहीं पहले आई कार्ड दो

स्वतंत्र प्रभार मंत्री रेखा आर्य की साइकिल रैली यात्रा से पहले अभ्यास करती

Image
देहरादून-स्वतंत्र प्रभार मंत्री रेखा आर्य ने अपने घर से करीब 10 से 8 किलोमीटर साइकल से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पहुंचकर जनता दरबार में जन शिकायतें सुनी।  17 तारीख को प्रस्तावित साइकिल यात्रा देहरादून से हरिद्वार तक के लिए वह अभ्यास कर रही हैं।  नेशनल हाईवे को बंद करने की भी बात कह रही हैं अगर नेशनल हाईवे हरिद्वार से देहरादून तक बंद होता है तो एक दिन में हजारों यात्री व स्थानीय लोगों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ेगा यह मंत्री नही जान रही हैं। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में हाथ खड़े कर दिए हैं। लेकिन मंत्री  ने कहा मुझे कुछ नहीं पता आप व्यवस्था करिए यह मंत्री  की कैसी बाल हट हैं। जो जिद्द पर अड़ी हैं करीब 55 से 60 किलोमीटर लंबा रास्ता है सैकड़ों लोग साइकल रैली में भाग लेंगे जब सुबह हरिद्वार को निकलेगें तो वापस देहरादून भीआयेंगे तो हजारों वाहन हरिद्वार से देहरादून तक जाम की स्थिति में रहेंगे हरिद्वार शहर का क्या हाल होगा यह मंत्री जी ने सोचा ही नहीं हैं। अगर आप सड़क को वनवे करेंगे तो भी सड़क पर दोनों तरफ का रहेगा ट्रैफिक सुचारु रुप से चलाने के लि...

भेड़ बकरियों की तरह भरे रहते स्कूल के वाहनों में बच्चे

Image
देहरादून -   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश निर्देशो के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक  नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक  क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून महोदय के निर्देशन मे जनपद क्षेत्रान्तर्गत बढती हुयी सडक दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं यातायात प्रबन्धन के निर्देशों के क्रम में पूर्व में ही सभी स्कूल प्रबन्धन को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश को अनुपालन में नोटिस निर्गत किये जा चुके थे, किन्तु नोटिस निर्गत किये जाने के उपरान्त भी क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे बिठाये जाने तथा यातायात के नियमों का  पालन न किये जाने के फलस्वरूप  थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं के आवागमन हेतु बसों ऑटो  विकम वैन की अलग-अलग स्थानों पर 09 टीम बनाकर कुल 09 स्थानो पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर के नेतृत्व में अभियान चलाकर आकस्मिक चैकिंग की गयी तथा उक्त वाहनों में क्षमता से अधिक बैठे स्कूली छात्र  छात्राओं एवं सम्बन्धित चालक द्वारा यातायात के नियमों का पालन न करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित वाहन का मोटरयान अधिनियम के अन्तर...

पुलिस की गिरफ्त में किडनी के व्यापारी

Image
 देहरादून-उत्तरांचल डेन्टल कॉलेज लालतप्पड डोईवाला के अन्दर स्थित गंगोत्री चैरिटेबल हस्पिटल में किडनी निकालने का अवैध करोबार किया जा रहा हैं। इस सूचना पर विश्वास कर जानकारी ली गई तो पता चला की सुबह 4 व्यक्ति किडनी निकलवाकर हरिद्वार के रास्ते दिल्ली जा रहे है। सूचना पर देहरादून पुलिस व हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गाडी न0 यू0ए0 08 टीए 5119 इनोवा को सप्तऋषि चौकी के पास रोक दिया गया। जिसमें दो महिला व दो पुरूष मौजूद मिले और एक अन्य वाहन चालक था। मौजूदा व्यक्ति ने अपना नाम  भाव जी भाई पुत्र  टापू भाई ठाकुर निवासी प्रजापति कलामू ग्राम सिन्धाली, थाना मोहोदा, जिला खेडा गुजरात, उम्र 48 वर्ष, -  शेखताज अली पुत्र शेख मुशरफ अली निवासी 6/2 वासुदेव पुर, कन्चा रोड 128 बेहाजा दक्षिण परगना वैस्ट बंगाल, उम्र 28 वर्ष -  सुसामा बेनर्जी पत्नी दिपुल बैनर्जी निवासी हल्दर औबजान पारा शहजादा पुर जोय नगर दक्षिण 24 परगना, उम्र 42 वर्ष - कृष्णा दास पत्नी विश्वजीत दास निवासी पौजावड पोस्ट राम सुन्दरपुर जिला प्रमूव मेहन्दीपुर, प0 बंगाल, उम्र 32 वर्ष व चालक ने अपना नाम -  दीपक ...

मोहन भागवत ने जन्म दिवस पर गंगा जी के किनारे पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की

Image
हरिद्वार-मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  सुरतगिरी आश्रम में संघ प्रमुख  मोहन भागवत से मिलकर उन्हें जन्म दिन की शुभकामनाएं दी और उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना की।    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने  भागवत को पुस्तक व केदारनाथ का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। आश्रम की ओर से  भागवत  के जन्म दिवस पर गंगा जी के किनारे पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु के लिए प्रार्थना भी की गई। कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा व कैप्टन मनोज पांडे के माता-पिता को  भागवत  ने सम्मानित किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचन्द अग्रवाल व कैबिनेट मंत्री  मदन कौशिक ने भी आश्रम के स्वामी जगद्गुरु विश्वेश्वरानंद गिरी से आशीर्वाद लिया।बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि योगपीठ में मोहन भागवत को गदा देकर सम्मानित किया 

दूधली मार्ग के जंगल में पत्थर से सर कुचलकर व्यक्ति की हत्या

Image
देहरादून-   थाना नेहरु कोलोनी क्षेत्र में खट्टा पानी, फोदोंवाला क्षेत्र, दूधली मार्ग के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना थाना नेहरु कोलोनी को मिली। उक्त सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी से पुलिस बल मौके पर पहुँचा। घटनास्थल का मौका मुआयना करने पर प्रथम दृष्टिया पत्थरों से सर कुचलकर उक्त व्यक्ति की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है।   पुलिस द्वारा मौके पर आस-पास के लोगों से पूछताछ कर शव  की शिनाख्त के प्रयास किए गए। काफी प्रयासों के बाद उक्त व्यक्ति की पहचान एजाज अहमद पुत्र नौशाद अहमद नि0- मोहल्ला दरबार, थाना कैराना, जिला शामली, उत्तर प्रदेश हाल कारगी चौक, बंजारावाला, उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई है। मौके पर फॉरेंसिक साइंस लेब से वैज्ञानिकों की टीम तथा डॉग एस्कॉर्ट की टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी।  निवेदिता कुकरेती वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया गया तथा घटना के खुलासे के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। पुलिस द्वारा विगत रात्रि मृतक के साथ गए लोगो के संबंध में जानकारी ...

वन्यजीवों की स्मृति में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया

Image
वनों और वन्यजीवों की रक्षा के लिए वन्यजीवों की स्मृति में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस 11 सितंबर को फॉरेस्टोर मेमोरियल, ब्रैंडिस रोड, बाहरी अनुसंधान संस्थान, देहरादून परिसर में मनाया गया। 

गंगा संरक्षण हेतु प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता के लिए एक एम.ओ.यू. हस्ताक्षर किये

Image
देहरादून मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में  सचिवालय में हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय और उत्तराखण्ड में संचालित नमामि गंगे परियोजना के मध्य उत्तराखण्ड राज्य में गंगा संरक्षण हेतु प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता के लिए एक एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किया गया। एम.ओ.यू पर अपर सचिव डाॅ.राघव लंगर एवं रजिस्ट्रार हेमवती नन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय ने हस्ताक्षर किये। इस एम.ओ.यू. के माध्यम से विश्वविद्यालय गंगा संरक्षण कार्यक्रम हेतु एक सक्रिय क्षेत्रीय सहयोगी की भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि गंगा को निर्मल एवं अविरल बनाये रखने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना होगा। जिसमें राज्य सरकार के साथ ही शैक्षिक एवं सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आना होगा तथा जन सहयोग भी जरूरी है।अपर सचिव डाॅ.राघव लंगर ने जानकारी दी कि नमामि गंगे के अन्तर्गत जन-जागरूकता हेतु 13 सितम्बर, 2017 को श्रीनगर गढ़वाल के चौरास परिसर में एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। नुक्कड़ नाटक, गंगा रथ एवं जागरूकता रैलियों के माध्यम से गंगा को स्वच्छ, निर्मल एवं अविरल बनाने के लिए अभि...

बालक एवं बालिकाओं ने फुटबॉल चैंपियनशिप जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया

Image
देहरादून-उत्तर प्रदेश के मेरठ में फर्स्ट फाउंडेशन कप 2017 में उत्तराखंड के अंडर-19 बालक एवं बालिकाओं ने फुटबॉल चैंपियनशिप जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड के टीम मैनेजर एवं फुटबॉल के प्रशिक्षक हेमंत थापा ने बताया कि अंडर-17 के उत्तराखंड के बालक को कांस्य से सन्तोष होना पड़ा जबकि अंडर-19 के बालको ने फाइनल में दिल्ली की टीम को 21 से शिकस्त दी एवं बालिकाओं ने उत्तर प्रदेश की बालिकाओं को 1-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की उत्तराखंड के विकास रावत को फुटबॉल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया उत्तराखंड की 36 सदस्य फुटबॉल बालक एवं बालिका टीम के साथ कर्नल विजय गुरंग हेमंत थापा  सन्नी शर्मा भी उपस्थित रहे।