Posts

Showing posts from August 10, 2020

चालक सहित कार नाले में बही

Image
 रायपुर– दून में तेज बारिश के चलते एक कार नाले में जा गिरी जिसकी सोमवार की सुबह कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई। की सोमनाथ नगर, डांडा लाखोंड में एक व्यक्ति कार सहित नाले में बह गया है। कंट्रोल रूम की इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर अमरजीत सिंह रावत फोर्स के साथ रवाना होकर मौके पर पहुंचे तथा रेस्क्यू अभियान चलाकर नाले में बहे व्यक्ति व कार की तलाश की गई,  तेज बारिश के बीच ही थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में राहत व बचाव का अभियान चलाया गया।  सर्च अभियान के दौरान  नाले में कुछ दूरी पर आगे चलने पर एक स्विफ्ट कार नंबर यूके 07  डीबी 1944 नाले केेेे बीचों  बीच पानी के तेज बहाव में फंसी हुई दिखाई दी, पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रस्सों के सहारे नाले के तेज बहाव में ही कार तक पहुंचा गया  किंतु कार चालक का कहीं भी पता नहीं चल पा रहा था, गाड़ी के नंबर से उस व्यक्ति के बारे में जानकारी कर उससे संपर्क किया तो उसके द्वारा बताया गया की मैं कूदकर किनारे आ गया था, व्यक्ति द्वारा अपना नाम धनवीर सिंह पुत्र निहालचंद निवासी नथुआवाला थाना रायपुर देहरादून ब...

कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के प्राइमरी कांटेक्ट में आकर संक्रमित हुए दस लोग

Image
ऋषिकेश– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित दो कोविड पॉजिटिव पेशेंट की मौत हो गई। इसके अलावा 26 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 12 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया हैं।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति जो कि गले में दर्द, खांसी, बुखार व सांस लेने की तकलीफ की शिकायत पर बीती 8 अगस्त को एम्स इमरजेंसी में आया था। जिसका कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां रविवार की देर रात इस मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला बिजनौर का है। मोहल्ला चासरी, बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी 30 वर्षीया महिला जो कि सड़क दुर्घटना में घायल होने पर बीते माह 19 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आई थी। महिला के सिर में गहरी चोट थी,जिसका कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया था। कोविड वार्ड में भर्ती इस महिला की रविवार मध्यरात्रि में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा 4 मरीज...