Posts

Showing posts from April 19, 2022

जिन कोरोना योद्धाओं के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्पों वर्षा हुई वही योद्धा अपनी नौकरी के लिए सड़क की धूल फांक रहे हैं

Image
 देहरादून – कोविड-19 वायरस के आघात से देश में जहां चारों तरफ त्राहिमाम त्राहिमाम था वही स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए हर पल लोगों के जीवन को बचाने का काम किया और उसके बाद सरकार ने उन कोरोना योद्धाओं के ऊपर हेलीकॉप्टर  से पुष्पों की वर्षा कराई और आज 2022 में वही कोरोना योद्धा अपनी नौकरी के लिए गांधी पार्क के बाहर सड़कों की धूल फांक रहे हैं।   गांधी पार्क में धरनारत स्वास्थ्य विभाग के 130 नर्सिंग संवर्ग व पैरा मेडिकल कर्मचारी जिन्हें कोरोना काल के दौरान राज्य सरकार के द्वारा संविदा पर रखा गया था। और 31 मार्च 2022 को अचानक उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई, उनके धरने और मांगो को समर्थन देने प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी धरना स्थल पर पहुंचे।राजेंद्र भंडारी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी आवाज सदन में उठाई जाएगी।  वही प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत को उनके द्वारा दिया गया आश्वासन याद दिलाया जिसमें धन सिंह रावत ने स्वास्थ विभाग में इन कर्मच

प्रदेश एवं देश की सुख शान्ति के लिए कांग्रेस ने की सर्वधर्म समभाव प्रार्थनाा सभा

Image
देहरादूनः-हमारे भारत देश की पूरे विश्व में एक अलग पहचान है। इसकी पहचान है अनेकता में एकता, इसकी पहचान है सर्वधर्म समभाव, वह पहचान है वसुधैव कुटुम्बकम की, वह पहचान है विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र के रूप में, सबसे अनूठे संविधान के रूप में हमारा देश जाना जाता है। जिस तरह से हमारे देश में अलग-अलग धर्म के, जाति के समुदाय के, वर्ग के अलग-अलग बोली भाषा, पहनावा, खानपान और संस्कृति के लोग एक साथ एक गुलदस्ते की भाॅति सौहार्दपूर्ण माहौल में रहते हैं उसी के लिए हमारा देश ख्याती प्राप्त है। हमारा देश विविधताओं का देश है इसकी संस्कृति और सभ्यता अमूल्य धरोहर है। हमारे वेद पुराण हमें सदभाव सहिष्णुता  एव विश्व शान्ति का संदेश देते है।        परन्तु आज हमारे देश की सामाजिक समरसता एवं ताने बाने को छिन्न भिन्न करने का कुचक्र रचा  जा रहा है। आज देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर सामाजिक व राजनैतिक सौहार्द को बिगाडने की कोशिश की जा रही है। जिसको कांग्रेस पार्टी कभी भी कामयाब नही होने देगी और भाजपा की फांसीवादी मंसूबों को सफल नही होने देगी।       आज देश एवं प्रदेश में चल रही इन्ही चिन्ताजनक स्थितियों के बीच उत्तराख

हाथी पांव के पास खाई में गिरने से बुजुर्ग की मौत

Image
 मसूरी –   सीसीआर देहरादून ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि हाथी पाँव मसूरी में एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि यह व्यक्ति हाथी पाँव मसूरी के पास घूम रहा था, अचानक उस व्यक्ति का पैर फिसल जाने के कारण वह ऊपर वाली रोड से नीचे रोड पर गिर गया। जिससे इस व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई।एसडीआरएफ टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाया गया, गहन सर्चिंग के उपरांत व्यक्ति चांद सिंह पुत्र करतार सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी हरियाणा के शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।