आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा
देहरादून- आम आदमी पार्टी की स्कूटर कार रैली निकलने से पहले ही पुलिस और आम आदमी कार्यकर्ता में हुई थोड़ी नोकझोंक हुई ।क्योंकि आम आदमी पार्टी के पास रैली निकलने की परमिशन नहीं थी ।इस पर पुलिस ने रैली को नहीं निकलने दिया। जिसके बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता ने रैली के परमिशन लाकर पुलिस को दी उसके बाद पुलिस ने रैली को निकालने दिया।आम आदमी पार्टी द्वारा आगामी नगर निगम चुनावों के दृष्टिगत जनता को भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था स्थापित करने के संकल्प के तहत विशाल "भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा" (कार व दुपहिया वाहन रैली) का आयोजन किया गया.आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के मुख्य अरविंद केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश कुमार सिन्हा की अगुवाई में निकाली गयी भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा स्थानीय परेड ग्राउन्ड से शुरू हुई इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी निकाय चुनावों से उत्तराखंड की राजनीति में आम आदमी पार्टी के रूप में एक नयी ईमानदार व स्वच्छ राजनैतिक शक्ति का उदय होने जा रहा है. प्रदेश की राजनीति में आम आदमी पार्टी की दस्तक से...