Posts

Showing posts from February 26, 2018

आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा

Image
देहरादून- आम आदमी पार्टी की स्कूटर कार रैली निकलने से पहले ही पुलिस और आम आदमी कार्यकर्ता में हुई थोड़ी नोकझोंक हुई ।क्योंकि आम आदमी पार्टी के पास रैली निकलने की परमिशन नहीं थी ।इस पर  पुलिस ने रैली को नहीं निकलने दिया। जिसके बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता ने रैली के परमिशन लाकर पुलिस को दी उसके बाद पुलिस ने रैली को निकालने दिया।आम आदमी पार्टी द्वारा आगामी नगर निगम चुनावों के दृष्टिगत जनता को भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था स्थापित करने के संकल्प के तहत विशाल "भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा" (कार व दुपहिया वाहन रैली) का आयोजन किया गया.आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के मुख्य अरविंद केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश कुमार सिन्हा की अगुवाई में निकाली गयी भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा  स्थानीय परेड ग्राउन्ड से शुरू हुई इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी निकाय चुनावों से उत्तराखंड की राजनीति में आम आदमी पार्टी के रूप में एक नयी ईमानदार व स्वच्छ  राजनैतिक शक्ति का उदय होने जा रहा है. प्रदेश की राजनीति में आम आदमी पार्टी की दस्तक से भाजपा-कॉ

20.20 किक्रेट एसोसिएशन के अध्यक्ष का अभिनंदन

Image
देहरादून--उत्तराखंड यूथ 20.20 किक्रेट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अकुर शर्मा, व चेयरमैन धमेन्द्र चौहान का अभिनंदन समारोह आज होटल सैफरॉन मे आयोजित किया गया।इस अवसर पर लतीफ चौधरी, कुँवर जेपिनद सिहं, एडवोकेट आर एस राघव, डा.हिमांशु सिंह, डा.अनुज सिंह, आशुतोष ममगई, मोहम्मद शादाद, मुदित राठौड़, सहित एसोसिएशन से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

आंदोलनकारी नंदन रावत को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
देहरादून- कोटद्वार निवासी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी तथा यूकेडी के राज्य आंदोलनकारी प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय नंदन सिंह रावत का सोमवार कोअपने निवास स्थान कोडिया( पौड़ी गढ़वाल ) देहांत हो गया।वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में उनके देहांत की खबर पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। यूकेडी के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान गैरसैंण में विधानसभा घेराव कार्यक्रम की तैयारियां हेतु कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा रही थी।तभी अचानक नंदन सिंह रावत के देहांत की खबर आने से माहौल गमगीन हो गया। बैठक को तत्काल रद्द करते हुए शोक सभा में तब्दील कर दिया गया।सभी मौजूद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय नंदन सिंह रावत  को दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करी। कल हरिद्वार में उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी जाएगी।उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष  दिवाकर भट्ट ने प्रदेश सरकार के ऊपर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्वर्गीय  नंदन सिंह रावत एवं बाबा बमराड़ा की मौत से राज्य आंदोलनकारियों को यह एहसास हो जाना चाहिए कि सरकार

मुख्यमंत्री विधायक स्व.मगनलाल शाह की अंतिम यात्रा में हुऐ शामिल

Image
कर्णप्रयाग-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कर्णप्रयाग में विधायक स्व.मगनलाल शाह के अन्तिम संस्कार में सम्मिलित हुए।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सहित  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने स्व.मगनलाल शाह की अर्थी को कंधा दिया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व.शाह हर समय क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहे। वे बहुत ही सरल स्वभाव के तथा मृदुभाषी व्यक्ति थे और हमेशा ही क्षेत्र के विकास के लिए संघर्षरत रहे। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र पूर्वाह्न में दिवंगत विधायक के कर्णप्रयाग स्थित आवास पहुॅचे तथा उनके परिजनों को सान्त्वना प्रदान की। उन्होंने स्व.शाह की स्मृति में पौधे का रोपण भी किया। स्व.मगन लाल शाह का राजकीय सम्मान के साथ अलकनंदा एवं पिण्डर नदी के संगम कर्णप्रयाग में अंतिम संस्कार किया गया। स्व.शाह के ज्येष्ठ सुपुत्र गणेश शाह ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने नम आंखों से स्व.शाह को श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम विदाई दी। दिवंगत विधायक के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत , विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल, मंत्री डाॅ.धन

पुरस्‍कारों की होड़ में दरबारी चाटुकारिता की सारी हदें तोड़ते-शशि शर्मा

Image
देहरादून-- ‘अन्‍वेषा’ द्वारा ‘मुक्तिबोध की कहानियों और कविताओं का पाठ और साहित्‍य के विविध पक्षों पर बातचीत’ का कार्यक्रम देहरादून के प्रेस क्‍लब में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्‍य वक्‍ता दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय की प्राध्‍यापिका शशि शर्मा रहीं। इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता वरिष्‍ठ साहित्‍यकार और ऐक्टिविस्‍ट त्रेपन सिंह चौहान व ऐक्टिविस्‍ट गीता गैरोला ने किया।शशि शर्मा ने साहित्‍य के विविध पक्षों पर बातचीत रखते  हुए कहा कि वर्तमान दौर में साहित्‍य की चुनौतियाँ बहुत गम्‍भीर हैं। साहित्‍य को जहां जनाकांक्षाओं को, जनता की उम्‍मीदों और संघर्षों को अभिव्‍यक्‍त करना चाहिए, वहीं, इसके उलट, साहित्‍यकारों का बड़ा हिस्‍सा पद-पीठ-पुरस्‍कारों की होड़ में दरबारी चाटुकारिता की सारी हदें तोड़ता जा रहा है। भारतीय मध्‍यवर्गीय बौद्धिक तबका साहित्‍य की भूमिका को समझते हुए भी नयी पीढ़ी के बीच साहित्‍य की गम्‍भीरता और उसकी ज़रूरत का अहसास नहीं करवा पाता है। आज के दौर में साहित्‍यकारोंऔर संस्‍कृतिकर्मियों का बड़ा कर्तव्‍य यह है कि वे साहित्‍य को आम पाठकों और विशेषकर, नौजवानों तक पहुँचायें और साहित्यिक-सांस

रेशम कृषि मेले का उदघाटन

Image
देहरादून--किसान भवन में आयोजित रेशम कृषि मेले का कृषि मंत्री  सुबोध उनियाल  एवं केंद्रीय रेशम बोर्ड के अध्यक्ष  के एम हनुमंथराप्पा द्वारा उदघाटन किया गया । इस शुभ अवसर पर सुबोध उनियाल मंत्री  द्वारा रेशम उत्पादन कृषकों के लिए एक तकनीकी पुस्तिका का भी विमोचन किया गया ।किसान भवन में आयोजित रेशम  कृषि मेले का सुबोध उनियाल  कृषि मंत्री एवं केंद्रीय रेशम बोर्ड के अध्यक्ष के एम हनुमंथराप्पा द्वारा उदघाटन किया गया । इस शुभअवसर पर सुबोध उनियाल मंत्री  द्वारा रेशम उत्पादन कृषकों के लिए एक तकनीकी पुस्तिका का भी विमोचन किया गया ।

भारतीय मजदूर संघ का जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन

Image
देहरादून--एन0एच0एम0 संविदा कर्मचारी संगठन ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री को भेजा मांगपत्र ज्ञापन में समान कार्य-समान वेतन, यू हेल्थ कार्ड तथा ई0पी0एफ0 लागू करने की मांग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन उत्तराखण्ड ने जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून के माध्यम से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। भारतीय मजदूर संघ उत्तराखण्ड के सहयोग से यह ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से संगठन द्वारा कर्मचारियों की निम्न मांगों पर विचार करने हेतु आग्रह किया गया-एन0एच0एम0 में कार्यरत समस्त कर्मियों को माननयी सुप्रीम कोर्ट के निर्णयानुसार समान कार्य, समान वेतन तथा न्यूनतम वेतन नीति का लाभ दिया जाए।एन0एच0एम0 में कार्यरत समस्त कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा/यू हेल्थ कार्ड/चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ दिया जाए।एन0एच0एम0 में कार्यरत समस्त कर्मियों की सेवा नियमावली/एच0आर0 पाॅलिसी बनाई जाए, जो पिछले 13 वर्षों से नहीं बनाई गई है।एन0एच0एम0 कर्मियों के नियमितीकरण हेतु स्पष्ट नीति तैयार की जाए।15000 रुपए

किसी भी आपदा के दौरान फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका

Image
देहरादून-- sdrf जॉलीग्रांट  में रेडक्रास  प्रशिक्षण  कार्यशाला का समापन हो गया।23 फ़रवरी से प्रारम्भ सर्च एन्ड रेस्क्यू कोर्स में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से आये 30 स्वमसेवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला के माध्यम् से रेडक्रास स्वयंसेवकों को  किसी भी आपदा के पश्चात आधुनिक तरीकों से  घायलों को खोजना, घायलों तक पहुँचना एवं  साथही  कोलेप्स स्टेक्चर सर्च एंड रेस्क्यू तकनीक  सिखाई  गयी ।आपदा के प्रति अति संवेदनशील प्रदेश में  sdrf द्वारा इस  तरह के प्रशिक्षण पूर्व से दिए जा रहे है जिसमे पुलिस जवान ,ग्राम प्रहरी ग्राम चोकीदार,  भूत पूर्व सेनिक, महिला एवं युवा मंगल दल, होमगार्ड एवं पी आर डी जवान सम्मलित रहै हैं  इस तरह के प्रशिक्षण का उदेश्य किसी भी आपदा के दौरान फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका के लिए प्रदेश के युवाओं को तैयार करना है किसी भी आपदा में घायल तक पहुचं बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण की विशेष भूमिका रहती है समापन के दौरान sdrf सेनानायक  रिद्दिम अग्रवाल के द्वारा संबोदन में कहा गया की इस तरह की वर्कशाप  प्रशिक्षण  आपदा के दौरान एक अलग भूमिका निभाते है साथ ही हमे एक दूसरे