Posts

Showing posts from March 1, 2021

कुछ लोग भ्रम और अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं - सी एम

Image
चमोली – मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि जनपद चमोली में गैरसैंण के समीप दिवालीखाल में घाट विकासखण्ड के लोगों द्वारा सड़क चैड़ीकरण को लेकर किये जा रहे। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के बीच घटित घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में जो भी दोषी है उसका भी संज्ञान लिया जायेगा और यदि कोई निर्दोष है, तो उस पर कोई कारवाई नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी ब्लाक मुख्यालयों पर जिन पर ट्रेफिक कम है, उनको डेढ़ लेन से जोड़ने एवं अधिक ट्रेफिक वाले जनपदों को डबल लेन से जोड़ने की घोषणा पिछले माह अल्मोड़ा में की गई थी। चमोली जनपद भ्रमण के दौरान भी यह बात कही गई थी। लेकिन कुछ लोग अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं एवं भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं।

नंदप्रयाग - घाट मोटरमार्ग चौड़ीकरण के आंदोलनकारियों पर बरसी लाठी

Image
गैरसैंण – आप प्रेदश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा किया गया बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज और वाॅटर कैनन के इस्तेमाल पर कडी आलोचना की है। उन्होंने बताया कि, ये सरकार पूरी तरह संवदेनहीन हो गई है। जो आम जनता की मांगें तो पूरी नहीं कर सकती है,लेकिन उन पर बल प्रयोग कर उनकी आवाज को दबाना चाहती है। नंदप्रयाग - घाट मोटरमार्ग के चौड़ीकरण को लेकर विगत कई महीनों से चमोली गढवाल में लोग इस प्रमुख मांग को लेकर भूख हडताल और आंदोलन कर चुके हैं, आप के कई पदाधिकारी इनके बीच पहुंच कर बार बार इनको अपना समर्थन देते रहे । सूबे की बीजेपी सरकार ने महीनों से आंदोलन कर रहे इन ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली आज जब ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में अपनी मांगों को लेकर जब ये आंदोलनकारी प्रदर्शन कर रहे थे तो सरकार का मातृशक्ति और आंदोलनकारियों पर इस तरह लाठीचार्ज और अत्याचार उत्तराखंड के इतिहास में बेहद शर्मनाक है। आप प्रभारी ने कहा, एक तरफ महीनों से मुख्यमंत्री और सरकार ने इन लोगों की मांगों पर गौर नहीं किया। दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने अ

मां भगवती फार्म में फांसी के फंदे से लटका व्यक्ति

Image
देहरादून –  चौकी जोगीवाला थाना नेहरू कालोनी पर किसी ने मोबाइल से सूचना दी की एक व्यक्ति नितिन उम्र 22 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र निवासी हरेवाली खिदरपुर थाना शेरकोट बिजनौर उत्तर प्रदेश के द्वारा मां भगवती फार्म जोगीवाला में फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी है। इस पर तत्काल पुलिस फोर्स मां भगवती फार्म पर पहुंचा,बंद कमरे में एक व्यक्ति का शव छत पर लगे लोहे के एंगल के सहारे लटका हुआ था। जिसके बारे में मृतक के साथियों से जानकारी प्राप्त की तो बताया कि यह व्यक्ति अपने गांव से कल ही देहरादून आया था।आज सुबह सब लोग काम ढूंढने निकले थे तो यह व्यक्ति अकेले ही  वापस कमरे पर आ गया था। शव की शिनाख्त करके परिजनों को अवगत कराया गया, मृतक के शव को कैलाश अस्पताल मोर्चरी में रखा गया है ।परिजनों के आने के पश्चात पंचायत नामा पोस्टमार्टम की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही हैं।