Posts

Showing posts from November 15, 2022

आदिबद्री शिलफाटा के पास वैगनआर कार खाई में गिरी दो की मौत एक घायल

Image
 चमोली - जनपद नियंत्रण कक्ष ने एस डी आर एफ  टीम को सूचना दी कि एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गयी। रेस्क्यू के लिए की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी आवश्यक रेस्क्यू उपकारणों के साथ घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक वैगनआर कार, वाहन नम्बर UK16A9723, लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरी है । कार में 3 व्यक्ति सवार थे जिसमें से  ललित, उम्र 36 वर्ष, निवासी हल्द्वानी को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया एवं शेष दो  उमेद सिंह नेगी उम्र - 45, निवासी विकासनगर देहरादून, हिमांशु उम्र - 45, निवासी देहरादून की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी, जिनके  शव टीम द्वारा बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किये गए।

राज्यपाल से मिले थारू, बोक्सा, जौनसारी, राजी और भोटिया जनजातियों का प्रतिनिधिमण्डल

Image
देहरादून – जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से उत्तराखण्ड की थारू, बोक्सा, जौनसारी, राजी और भोटिया जनजातियों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने सभी को  जनजातीय गौरव दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी जनजातियां हमारा गौरव हैं, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व संवर्धन में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। राज्यपाल ने कहा कि जनजाति समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत हम सभी को गौरवान्वित करती हैं। अपनी परंपराओं से और अपनी कला, संस्कृति के माध्यम से जनजाति समुदाय हम सभी के लिए प्रेरणा का कार्य करते हैं। राज्यपाल ने कहा कि जनजाति समुदाय के लोगों से उनका पुराना जुड़ाव रहा है। पूर्वाेत्तर राज्यों में अपनी सेवा काल के दौरान अनुभवों को साझा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्हें लम्बे समय तक ऐसे लोगों के बीच कार्य करने का मौका मिला है। जनजाति समुदाय की संस्कृति और कला को बेहद करीब से जानने का मौका मिला है।इस अवसर पर उन्होंने सभी से जनजातियों के उत्थान और कल्याण के लिए सुझाव प्राप्त किए औ...