Posts

Showing posts from June 3, 2023

नदी में नहाते समय लड़का पानी में डूब

Image
देहरादून –  एजाज पुत्र शमशाद अली निवासी-बुड्डी गांव थाना पटेलनगर  नें थानें पर आकर सूचना दी कि आज 03 जून 23 को हम नौ दोस्त घर से घूमनें के लिए कालसी लालढांग आये थे । लालढांग में टोंस नदी में नहाते समय हमारा एक दोस्त साकिर पुत्र वहीद हसन जिसकी  उम्र करीब 15 वर्ष है जो नदी में नहाते समय पानी में डूब गया है। इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष कालसी  पुलिस बल रैस्क्यू के लिए घटनास्थल पर रवाना हुए तथा एस डी आर एफ तथा जल पुलिस को सूचित किया गया। घटनास्थल पर थाना कालसी पुलिस, एस डी आर एफ तथा जल पुलिस द्वारा सर्च अभियान जारी है।