Posts

Showing posts from January 10, 2020

जौली ग्रांट एयरपोर्ट में स्थाई पुलिस चौकी खुली

Image
देहरादून– डोईवाला थाने के क्षेत्र अंतर्गत स्थित एयरपोर्ट जौलीग्रांट में वीवीआईपी,वीआईपी एवं प्रदेश के अन्य गणमान्य में व्यक्तियों के आवागमन तथा एयरपोर्ट से संचालित हो रही उड़ानों में हुई बढ़ोतरी व इससे लोगों की आवाजाही बढ़ने से सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए  जौली ग्रांट एयरपोर्ट  के अंदर ही एक स्थाई पुलिस चौकी खोलने के लिए पूर्व में ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के माध्यम से एयरपोर्ट अथॉरिटी व अन्य संबंधित विभागों से पत्राचार किया गया था। एयरपोर्ट पर कई बार उड़ानों के रद्द होने से उत्पन्न कानून व्यवस्था की स्थिति व लोगों को हो रही अन्य परेशानियों के दृष्टिगत इस स्थान पर स्थाई पुलिस चौकी की नितांत आवश्यकता थी, जिससे दिन - रात एयरपोर्ट पर पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जा सके, उक्त परेशानियों का संज्ञान लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जौलीग्रांट के अंदर चौकी के निर्माण के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश निर्गत किए गए थे, तथा इस चौकी के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को जौलीग्रांट पर नियुक्त किया गया था

चार हजार दो सौ नशीले कैप्सूल के साथ एक गिरफ्तार

Image
 देहरादून- नशे के कारोबार पर नकेल कसने में पुलिस काफी मशक्कत कर रही हैं। मगर प्रतिदिन कोई न कोई तस्कर पुलिस की गिरफ्त में होता हैं। यह तस्कर यूपी के विभिन्न स्थानों से नशीली वस्तुएं लेकर आते हैं। दून के सहसपुर और उसके आसपास स्थित कॉलेजों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं।  शुक्रवार को पटेलनगर क्षेत्र से तस्कर शमशाद के कब्जे से  पुलिस ने 21 डब्बे पकड़े जिसके अंदर चार हजार दो सौ नशीले कैप्सूल  बरामद हुई। अब पुलिस देहरादून में नशे को जड़ से समाप्त करने के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में  चेकिंग के दौरान एक होटल के पास अभियुक्त शमशाद पुत्र खुर्शीद निवासी लोहिया नगर ब्रह्मपुरी थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 29 वर्ष को प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल  के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया।

दीपिका पादुकोण को प्रताड़ित करना महिलाओं का अपमान-आशा

Image
देहरादून– एगंजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्षा आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा के आवहान पर कई युवाओं ने आज एस्लेहॉल स्थित ओरियेन्ट सिनेमा में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक देखी। एगंजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्षा आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने स्वयं भी कई टिकट बुक कराकर युवाओं को सिनेमा हॉल मे टिकट सौपें। उन्होने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिये जिस प्रकार से छपाक की विश्व विख्यात अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने जेएनयू पहुॅचकर छात्रों का समर्थन किया हम उनके इस बहादुरी भरे जज्बे को सलाम करते है। दीपिका पादुकोण ने साबित कर दिया कि आज भी पदमावत्ती खिलजी से नही डरती है। उन्होने कहा कि छपाक की कहानी में जिस प्रकार से तेजाब हमले से घायल महिला की जीवन संघर्ष को दर्शती है उससे युवाओं व महिलाओं को एक नई प्ररेणा मिलेगी। उन्होने मुख्यमंत्री को पत्र लिख फिल्म को टैक्स फ्री करने मांग भी की है।और कहा कि आज जो लोग दीपिका पादुकोण की जन्मपत्री लेकर नए सिरे से लिखना चाह रहे हैं। वो यह भुल गए की 2019 में चुनाव में वे भाजपा की ब्राड़ अम्बेसेड़र थी जो भाजपा के लिये वोट मांग रही थी, लगता है विरोध करने वाले लड़कियों पर तेजाब फे

स्कॉर्पियो व अल्टो में तस्करी की अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

Image
 सहसपुर– देहरादून में अवैध शराब तस्करी, नशा तस्करों को पकड़कर नशे को जड़ से समाप्त करने के विरुद्ध लगातार जारी अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सघनता से चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए आदेश किया गया है। देहरादून में अवैध तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चौकी प्रभारी धर्मावाला के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार कार्यवाही करते हुए चौकी क्षेत्र में सघनता एवं बारीकी से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से चेकिंग की जा रही है, जिसमें दर्रारिट चैकपोस्ट धर्मावाला पर पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान दर्रारेट चैकपोस्ट पर एक स्कॉर्पियो कार ग्रे रंग  और एक अल्टो कार  सफेद रंग मिर्जापुर कि तरफ से आते दिखाई दी को चेकिंग के लिए रोका चैकिंग में स्कॉर्पियो कार से 10 पेटी व अल्टो कार से 05पेटी अवैध अंग्रेजी शराब  mc,dowell supirior whisky के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी में  सौरव गुप्ता पुत्र अशोक कुमार मकान नंबर 1096 रेलवे बाज़ार चोर लाइ

स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

Image
 सहसपुर– उत्तराखंड की हसीन वादियों में बसें सहसपुर में लगा तार बढ़ रहे नशे की लत को पुलिस काबू में नहीं कर पा रही हैं। जहां हर दूसरे तीसरे दिन पुलिस किसी ना किसी स्मैक तस्कर या अफीम तस्कर या गांजा तस्कर को गिरफ्तार करती हैं। फिर भी सहसपुर नशे का अड्डा बन चुका है। क्योंकि यहां पर ज्यादातर कॉलेजेस हैं। और बाहर के राज्यों के छात्र यहां पर पढ़ाई करते हैं। इसी के चलते सहसपुर नशे का गढ़ बनता जा रहा हैं। और इस नशे पर अंकुश लगाने में पुलिस असफल होती दिखाई पड़ रही हैं। दून में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर विशेष अभियान चला रहे है। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस ने सहसपुर थाना क्षेत्र से  तीन व्यक्तियों रियाज अली पुत्र  याकूब निवासी मोहल्ला करीमगंज छरबा,थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 30 वर्ष।शारीफ पुत्र सलीम निवासी डांडा विकासनगर थाना विकासनगर, उम्र 21 वर्ष। समीर पुत्र सलीम निवासी डांडा विकासनगर, थाना विकासनगर, उम्र 26 वर्ष को स्मैक 15.11 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया व धारा 8/21 NDPs act में लगा कर जेल भेजा।