जौली ग्रांट एयरपोर्ट में स्थाई पुलिस चौकी खुली
देहरादून– डोईवाला थाने के क्षेत्र अंतर्गत स्थित एयरपोर्ट जौलीग्रांट में वीवीआईपी,वीआईपी एवं प्रदेश के अन्य गणमान्य में व्यक्तियों के आवागमन तथा एयरपोर्ट से संचालित हो रही उड़ानों में हुई बढ़ोतरी व इससे लोगों की आवाजाही बढ़ने से सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जौली ग्रांट एयरपोर्ट के अंदर ही एक स्थाई पुलिस चौकी खोलने के लिए पूर्व में ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के माध्यम से एयरपोर्ट अथॉरिटी व अन्य संबंधित विभागों से पत्राचार किया गया था। एयरपोर्ट पर कई बार उड़ानों के रद्द होने से उत्पन्न कानून व्यवस्था की स्थिति व लोगों को हो रही अन्य परेशानियों के दृष्टिगत इस स्थान पर स्थाई पुलिस चौकी की नितांत आवश्यकता थी, जिससे दिन - रात एयरपोर्ट पर पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जा सके, उक्त परेशानियों का संज्ञान लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जौलीग्रांट के अंदर चौकी के निर्माण के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश निर्गत किए गए थे, तथा इस चौकी के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को जौलीग्रांट पर नियुक...