आईएमए में ग्रुप सी भर्ती के बारे में वायरल पोस्ट भ्रामक
देहरादून –लेफ्टिनेंट कर्नल हिमानी पंत पब्लिक रिलेशन ऑफिसर भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून ने सोमवार को एक प्रेस नोट जारी कर स्पष्ट किया कि मीडिया प्रसार में ग्रुप 'सी' पदों के लिए रोजगार समाचार निहित पार्टियों द्वारा पोस्ट किया गया है। जो गलत और दुर्भावनापूर्ण इरादे से पोस्ट किया गया है। इस संबंध में इस दुर्भावनापूर्ण नोटिस के जवाब में संभावित उम्मीदवारों से प्राप्त किसी भी पत्राचार या आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। समूह 'सी' पदों के लिए रोजगार रिक्तियों की घोषणा, जब भी अधिसूचित की जाएगी, संबंधित विभाग द्वारा केवल राष्ट्रीय व स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों और भारत सरकार की ऑनलाइन साइटों में विज्ञापन के माध्यम से की जाएगी।