Posts

Showing posts from January 3, 2022

फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय लाखों के सामान के साथ गिरफ्तार

Image
 देहरादून –अक्सर लोग ऑनलाइन सामान मंगाते हैं और उनके साथ कई बार ऐसा भी होता है कि  कंपनी के पैकिंग में खाली डिब्बे या डिब्बों के अंदर साबुन की टिकिया देखी होगी। लेकिन देहरादून में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है जिसमें लोगों को पैसे देने के बाद भी उनका सामान कहीं और दे दिया गया। यह वाकया थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र का है 2 जनवरी 22 को वादी राकेश मैठानी निवासी शास्त्री नगर थाना नेहरू कॉलोनी जोकि ईकार्ट कंपनी के प्रबंधक हैं और उनकी कंपनी फ्लिपकार्ट के सामानों की डिलीवरी करती है। उनकी कंपनी में  28 दिसंबर को दो व्यक्ति सिद्धार्थ वैद्य व विकास शर्मा डिलीवरी ब्वॉय का कार्य करने हेतु आए व 31 दिसंबर को डेढ़ लाख कीमत के मोबाइल फोन व अन्य सामान डिलीवरी हेतु ले गए किंतु उनके द्वारा उक्त सामान उनके वास्तविक मालिकों को न देकर कुछ सामान अन्य जगह बेच दिया गया व जहां से cash on delivery लेना था वहां सामान देकर पैसे लेकर फरार हो गए। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक चिंतामणि मैठानी को आवंटित की गई।गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुराग रसी...

केजरीवाल की घोषणा सरकार बनते ही सेना,पुलिस, पैरामिलिट्री के शहीदों को देगी एक करोड की सहायता

Image
  देहरादून – दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज अपने छठवें उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंचे जहां जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर आप सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ,आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया समेत पार्टी पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया । यहां से वो सीधे बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की और वहां से लगभग 3 बजे वो परेड ग्राउंड स्थित नवपरिवर्तन सभा रैली स्थल पर पहुंचे जहां हजारों  आप कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उनका बेसब्री से इंतजार करते नजर आए। इस रैली में कई भूतपूर्व सैनिक समेत,महिलाएं और युवा भी उनकी रैली में मौजूद रहे।    बेसब्री से अपने नेता का इंतजार कर रही जनता ने अरविंद केजरीवाल के मंच पर पहुंचते ही,हाथ उठा कर और केजरीवाल के नारे लगा कर उनका अभिवादन किया। मंच पर पहुंचते ही अरविंद केजरीवाल जी का आप कैंपेन कमेटी अध्यक्ष दीपक बाली,उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत, ने स्वागत किया तो कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम सिंह ने आप प्रभारी का स्वागत किया। इस बीच शिशुपाल रावत  ने कर्नल कोठिया...

एम डीडीए के फर्जी अधिकारी बनकर पैसे ठगने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार

Image
 देहादून – अमि अभिषेक पुत्र हरपाल सिह निवासी 154 ऋषिनगर अधोईवाला थाना रायपुर देहरादून ने थाने पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे निर्माणाधीन मकान आमवाला तरला मे बन रहा है। 31 दिसम्बर 21 को 02 व्यक्ति मेरे मकान पर आये और खुद का नाम रवि रंजन व सुधाशु पाण्डे वताते हुये। शुद को M.D.D.A का अधिकारी बताया और मुझसे 80,000/- रू0 की मांग करने लगे उनके द्वारा मुझे डरा धमका कर मेरे से 50,000/- रूपये लेकर गये  मेरे द्वारा जानकारी करने पर M.D.D.A  मे कोई भी इस नाम का व्यक्ति नही है के समबन्ध मे थाना रयापुर पर लिखित तहरीर दी जिस पर थाना रायपुर पर तत्काल मु0अ0सं0 04/2022 धारा 419/420/ 384/468/ 471/170/ 120बी भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 वेद प्रकाश के द्वारा सम्पादित की जा रही है । घटना के अनावरण  थाना प्रभारी रायपुर द्वारा 02 टीम का गठन किया गया।   थाना प्रभारी रायपुर द्वारा अज्ञात  फर्जी ठगी करने वाले व्यक्तियों की तलाश मे टीम गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा लगातार जॉच करते हुये। 03 जनवरी 22 को  दोनो फर्जी एमडीडीए अधिकारी अभियुक्त रवि रंजन पुत्र अशोक शाह नि0 ने...