Posts

Showing posts from June 16, 2019

तीर्थयात्रियों अपने पूर्वजों की याद में करेंगे पौधरोपण

Image
रुद्रप्रयाग— केदारघाटी में 2013 के  मूसलाधार बारिश के कारण  गांधी सरोवर में ग्लेशियर  टूटने की वजह से आए सैलाब ने मंदाकिनी नदी का  जलस्तर बढ़ गया था और अपने उफान के कारण  मंदाकिनी नदी ने रामबाड़ा का नामोनिशान मिटा दिया था।  उसी की याद में केदारनाथ आपदा की छठी बरसी पर स्थानीय लोगों ने रामबाण में बने  स्मृति स्थल पर  आपदा के दौरान अकाल मृत्यु हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई ,   रविवार  16 जून 2019  को स्मृति वन की अनूठी योजना की पर्यटन विभाग ने गढ़वाल मडल के छह जिलों में शुरुआत की है। सभी जिलों में अधिकारियों, स्थानीय समुदायों, विधायक, गणमान्य लोगों ने भाग लिया। रूद्रप्रयाग जिले में कमिश्नर गढवाल के साथ जिलाधिकारी द्वारा पौधा रोपित किया गया।  योजना के लिए सात जिलों में जमीन का बाकायदा बंदोबस्त किया गया हैं। चमोली-भूमि वन पंचायत दिगोली, ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 निकट बाटूला, क्षेत्रफल एक हेक्टेयर, देहरादून-भूमि ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग बाईपास, नटराज चौक से आरटीओ के  दायीं ओर लाल पानी कक्ष नंबर दो, क्षेत्रफल दो हेक्टेयर, हरिद्वार-भूमि भारतीय वन प्रभाग के अंतर्गत दक्ष दी

माणा सांकृतिक संध्या में हेमा व किशन ने बांध शामा

Image
चमोली–माणा में श्री घंटाकर्ण मेला समिति माणा द्वारा आयोजित जैठ पुजे 2019 के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन खेपतला मैदान माणा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या आयोजित हुई। गायिका  हेमा नेगी करासी एवं  गायक  किशन महिपाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।बच्चों द्वारा एकल एवं  सामूहिक गायन,पौड़ा नृत्य, नाटिका, स्थानीय गीत प्रस्तुत किये गये। इससे पूर्व कल 15 जून को श्री घंटाकर्ण मंदिर के कपाट खुले आज भी हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान घंटाकर्ण के दर्शन किये। युवक-महिला मंगल दल माणा द्वारा  विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये।इस अवसर पर  मुख्य अतिथि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी के कुलपति  डा. उदय सिंह रावत ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सभ्यता एवं संस्कृति का संरक्षण होता है। विशिष्ट अतिथि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने कहा कि मेला समिति द्वारा आयोजित विभिन्न सामाजिक -सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय हैं। इससे प्रतिभायें आगे आ रही हैं। इस अवसर पर बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल,  गीत

अटल आयुष्मान का कुप्रबन्धन मरीजों पर भारी – मोर्चा

Image
देहरादून – जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश भर में लागू की गयी अटल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना सराहनीय पहल है।लेकिन इसके कुप्रबन्धन के चलते मरीजों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।नेगी ने कहा कि अटल आयुष्मान योजना के तहत थोड़ी गम्भीर बीमारी में सबसे पहले सरकारी अस्पताल से रैफर कराना होता हैं। जिसके तहत मरीज उच्च स्वास्थ्य संस्थान में इलाज करा सकता है। सरकारी अस्पतालों में अत्यधिक भीड़ व अव्यवस्थाओं के चलते मरीज को रैफर कराना टेड़ी खीर साबित हो रहा है।सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि सरकार द्वारा हिडेन एजेन्डा (गुप्त रूप से) के तहत सरकारी चिकित्साधिकारियों को हिदायत दी गयी है कि सिर्फ और सिर्फ उच्च सरकारी सेंटर पर ही मरीज को रैफर किया जाये। अगर उत्तराखण्ड के उच्च सरकारी अस्पतालों की बात की जाये तो प्रदेश भर में बामुश्किल 8-10 ही अस्पताल हैं।जिनमें इलाज हो पाता हैं।लेकिन हर वक्त मरीजों की अत्याधिक भीड़ होने के कारण इलाज करना सम्भव नहीं हो पाता। नेगी ने कहा कि सूत्रों के हवाले एवं अन्य जानकारियों के आधार पर ज्ञात हुआ हैं। कि चिक