तीर्थयात्रियों अपने पूर्वजों की याद में करेंगे पौधरोपण
रुद्रप्रयाग— केदारघाटी में 2013 के मूसलाधार बारिश के कारण गांधी सरोवर में ग्लेशियर टूटने की वजह से आए सैलाब ने मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया था और अपने उफान के कारण मंदाकिनी नदी ने रामबाड़ा का नामोनिशान मिटा दिया था। उसी की याद में केदारनाथ आपदा की छठी बरसी पर स्थानीय लोगों ने रामबाण में बने स्मृति स्थल पर आपदा के दौरान अकाल मृत्यु हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई , रविवार 16 जून 2019 को स्मृति वन की अनूठी योजना की पर्यटन विभाग ने गढ़वाल मडल के छह जिलों में शुरुआत की है। सभी जिलों में अधिकारियों, स्थानीय समुदायों, विधायक, गणमान्य लोगों ने भाग लिया। रूद्रप्रयाग जिले में कमिश्नर गढवाल के साथ जिलाधिकारी द्वारा पौधा रोपित किया गया। योजना के लिए सात जिलों में जमीन का बाकायदा बंदोबस्त किया गया हैं। चमोली-भूमि वन पंचायत दिगोली, ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 निकट बाटूला, क्षेत्रफल एक हेक्टेयर, देहरादून-भूमि ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग बाईपास, नटराज चौक से आरटीओ के दायीं ओर लाल पानी कक्ष नंबर दो, क्षेत्रफ...