Posts

Showing posts from March 17, 2021

आयुक्त ने किया कुंभ क्षेत्र का निरीक्षण खराब सड़कों पर नाराजगी जताई

Image
हरिद्वार – आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय अतिथि गृह हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, नगर आयुक्त जयभारत सिंह और अन्य विभागीय अधिकारियों से कुंभ के कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद वह कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के लिए निकले।आयुक्त गढ़वाल ने अपने निरीक्षण की शुरूआत पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मायापुर पहुंचकर अखाड़े के सचिव और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष  महंत रविन्द्र पुरी महाराज से मुलाकात करके की। वहां उनसे कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इसके बाद मंडलायुक्त ने जस्साराम रोड, बन्नू बिरादरी भवन ट्रस्ट और श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट धर्मशाला भवन वाली सड़क तथा आसपास की आंतरिक सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़कों की खराब हालत पर नाराजगी जताते हुए लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को एक सप्ताह के भीतर इस क्षेत्र की टूटी सभी सड़कों के निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त जयभारत सिंह को सभी प्रमुख धर्मशाला और होटलों के आसपास डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए।  इसके बाद गढ़वाल आ...