विजय दशमी को बदरी धाम एवं केदार धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित होगी
रूद्रप्रयाग–इस यात्रा वर्ष में 8 अक्टूबर विजय दशमी के अवसर पर आयोजित समारोहों में श्री बद्रीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम, श्री गंगोत्री, श्री यमनोत्री, द्वितीय केदार मद्महेश्वर एवं तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि समय एवं देवडोलियों के शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंचने का कार्यक्रम तय होगा। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा आचार्यों की उपस्थिति में विधि-विधान से पंचांग गणना के अनुसार 8 अक्टूबर, मंगलवार विजय दशमी के अवसर पर की जायेगी। इसी दिन श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी की डोलियों के पांडुकेश्वर जाने एवं आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी के नृसिंह मंदिर जोशीमठ आने की तिथि एवं कार्यक्रम घोषित होगा, साथ ही श्री बद्रीनाथ धाम हेतु वर्ष 2020 की भंडार व्यवस्था हेतु पगड़ी भेंट का भी कार्यक्रम होगा। इसी तरह श्री केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित समारोह में श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि की औपचारि...