स्थायी राजधानी के लिए पहाड़ हुआ लामबंद
देहरादून –स्थायी राजधानी गैरसैंण समेत उत्तराखंड के मूलभूत सवालों को लेकर पंचेश्वर से उत्तरकाशी तक की जन संवाद यात्रा ने प्रदेश में बड़े जनांदोलन की जमीन तैयार कर दी है। गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के लिए प्रदेश में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। इसके लिए पूरा पहाड़ एकजुट हो रहा है और 25 दिसंबर को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जयंती पर बड़ी रैली की जाएगी। स्थायी राजधानी गैरसैंण संघर्ष समिति के तत्वावधान में की गई जन संवाद यात्रा के संयोजक चारु तिवारी ने देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा की 10 अक्टूबर को पंचेश्वर (चंपावत) से शुरू हुई यात्रा लगभग 2200 किलोमीटर की हुई इस लम्बी यात्रा में पहाड़ के सभी दस पर्वतीय जिलों में पचास से ज़्यादा छोटी-बड़ी सभाएं आयोजित की गईं। संवाद यात्रा पंचेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, झूलाघाट, पिथौरागढ़, डीडीहाट, गंगोलीहाट, बागेश्वर, बैजनाथ, अल्मोड़ा, नैनीताल, रामनगर, मरचूला, धूमाकोट, मौल्याखाल, भिकियासैंण , द्वारहाट , चौखुटिया, गैरसैंण, कर्णप्रयाग, घाट, गोपेश्वर, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, तिलवाड़ा, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, श्रीनगर, टिहरी, चंबा होते हुए 25 अ...