Posts

Showing posts from October 26, 2018

स्थायी राजधानी के लिए पहाड़ हुआ लामबंद

Image
देहरादून –स्थायी राजधानी गैरसैंण समेत उत्तराखंड के मूलभूत सवालों को लेकर पंचेश्वर से उत्तरकाशी तक की जन संवाद यात्रा ने प्रदेश में बड़े जनांदोलन की जमीन तैयार कर दी है। गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के लिए प्रदेश में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। इसके लिए पूरा पहाड़ एकजुट हो रहा है और 25 दिसंबर को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जयंती पर बड़ी रैली की जाएगी। स्थायी राजधानी गैरसैंण संघर्ष समिति के तत्वावधान में की गई जन संवाद यात्रा के संयोजक चारु तिवारी ने देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा की 10 अक्टूबर को पंचेश्वर (चंपावत) से शुरू हुई यात्रा लगभग 2200 किलोमीटर की हुई इस लम्बी यात्रा में पहाड़ के सभी दस पर्वतीय जिलों में पचास से ज़्यादा छोटी-बड़ी सभाएं आयोजित की गईं। संवाद यात्रा पंचेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, झूलाघाट, पिथौरागढ़, डीडीहाट, गंगोलीहाट, बागेश्वर, बैजनाथ, अल्मोड़ा, नैनीताल, रामनगर, मरचूला, धूमाकोट, मौल्याखाल, भिकियासैंण , द्वारहाट , चौखुटिया, गैरसैंण, कर्णप्रयाग, घाट, गोपेश्वर, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, तिलवाड़ा, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, श्रीनगर, टिहरी, चंबा होते हुए  25 अ...

कांग्रेस का सीबीआई कार्यालय देहरादून में प्रदर्शन

Image
देहरादून–उत्तराखण्ड  प्रदेंश कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक आलोक वर्मा को केन्द्र सरकार द्वारा असंवैधानिक एवं गैरकानूनी तरीके से जबरन छुट्टी पर भेजे जाने के विरोध में सीबीआई कार्यालय देहरादून में प्रदर्शन किया। और दून  सीबीआई शाखा प्रमुख अखिल कौशिक के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन  प्रेषित किया जिसमें  कांग्रेस पार्टी ने मांग की कि केन्द्र सरकार द्वारा आनन-फानन में लिए गए इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाए, सीबीआई निदेशक वर्मा को पुर्न स्थापित किया जाए, अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने   प्रदर्शन में उपस्थिति कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में जिस प्रकार सी0बी0आई0, ई0डी0, सी0वी0सी0, यू0पी0एस0सी0 जैसे संवैधानिक संस्थाओं का अपने हित में दुरूपयोग किया जा रहा है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। इस प्रकरण से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय न्याय व्यवस्था प्रणाली की बदनामी हो रही है। सभी संवैधानिक संस्थाओं का भाजपा के शासन में लगातार पतन ह...