Posts

Showing posts from August 23, 2017

हंस फाउंडेशन ने उत्तराखण्ड आपदा राहत कोष में मुख्यमंत्री को सहायता राशि दी

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज एवं माता मंगला ने भेंट की। भोले  महाराज एवं माता मंगला ने मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र को उत्तराखण्ड में आपदा राहत कोष हेतु सहायता राशि के रूप में कुल रू 1,64,50,000 (रू एक करोड़ चौसठ लाख पच्चास हजार)  की धनराशि के चैक प्रदान किए।  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने हंस फाउंडेशन के इस सराहनीय कार्य के लिए भोले  महाराज एवं मंगला माता को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हंस फाउंडेशन सदा ही राज्य के हित एवं विकास को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय रहा है। हंस फाउंडेशन की तर्ज पर पतंजलि योगपीठ, परमार्थ निकेतन ,शांतिकुंज अन्य सभी संस्थाएं भी अपदा  राहत कार्यों के लिए सरकार की सहायता कर सकती है, जिससे सरकार को  पुनर्निर्माण कार्यो के लिए केंद्र से सहायता इंतजार ना करना पड़े और निर्माण कार्य सुचारु रुप से हो सके। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के कारण उत्तराखण्ड में आय के स्रोत सीमित है, जरूरत है राज्य के...

स्पेशल टास्क फोर्स ने कोल्हापुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया एटीएम क्लोनिंग के गिरोह को

Image
देहरादून-स्पेशल टास्क फोर्स ने पुलिस के सहयोग से माह जुलाई 2017 को जनपद देहरादून में संगठित गिरोह द्वारा कुछ एटीएम में स्कीमर डिवाईस व कैमरे लगाकर की गई एटीएम की क्लोनिंग की घटना के सम्बन्ध में वांछित चल रहे गिरोह के मुख्य अभियुक्त व ईनामी 01) रामबीर 02) जगमोहन 03) सुनील को कोल्हापुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। माह जुलाई 2017 को जनपद देहरादून में संगठित गिरोह द्वारा कुछ एटीएम में स्कीमर डिवाईस व कैमरे लगाकर एटीएम की क्लोनिंग कर घटना कारित की गई थी। इस सम्बन्ध में देहरादून के विभिन्न थानों में कुल 97 अभियोग पंजीकृत किये गये थे, जिसमें पीड़ितों के कुल धनराशि रु0 36,399,65/- अवैध रूप से निकाली गई थी। उक्त प्रकरणों पर एसटीएफ व जनपद देहरादून पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये दिनांक 27.07.2017 को गिरोह में संलिप्त महिला अनिल कुमारी पुत्री दया सिंह नि0 मालरा, गोहना सोनीपत को गिरफ्तार किया गया तथा गिरोह के उक्त अभियुक्त वांछित चल रहे थे। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, देहरादून द्वारा पांच-पांच हजार रुपयों का पुरस्कार भी ...

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एनएसयूआई की भारी विजय पर बधाई दी

Image
देहरादून -प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष डाॅ इंदिरा हृदयेश ने एज.जी.आर.आर, महाविद्यालय, जौनपुर महाविद्यालय एवं थत्यूड़ महाविद्यालय में सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनावों में कांग्रेस अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई के अधिकृत उम्मीदवारों की भारी विजय पर उन्हें बधाई दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष डाॅ  इंदिरा हृदयेश ने अभी तक सम्पन्न हुए सभी महाविद्यालयों के चुनावों में एनएसयूआई के पैनलों की भारी विजय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजयी प्रत्याषियेां को बधाई देते हुए कहा कि छात्र संघ चुनावों में पार्टी के अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई के प्रत्याषियों की विजय से पार्टी संगठन को एक नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज के समाजिक और राजनैतिक परिपेक्ष में युवा वर्ग का विषेश स्थान है तथा जिस प्रकार राजनीति स्वार्थों की ओर जा रही है युवा पीढ़ी के नौजवान उसे नई दिशा देने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि युवा पीड़ी किसी भी देश और प्रदेश का भविष्य होती हैं आज नौजवान पीढ़ी का छात्र राजनीति में ही नहीं बल्कि देश और प्रदेश की लोकतांत्रिक राजनीति में ...

जनता का पैसा यूं ना खर्च करो सरकार

Image
ताज्जुब है कि बात है अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सूचना निदर्शनी का विमोचन करना पड़ा आज से पहले के मुख्यमंत्रियों ने शायद कभी सूचना निदर्शनी का विमोचन किया हो और वो भी तब जब साल का आठवां माह खत्म होने को है व साल के चार माह शेष रहे है जनता का पैसा यूं ना खर्च करो सरकार। वो भी पूरे दल-बल के साथ  कैबिनेट मंत्री  प्रकाश पंत,  मदन कौशिक, सतपाल महाराज,  यशपाल आर्य,  अरविन्द पाण्डे,  सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव  एस.रामास्वामी, सचिव सूचना  चन्द्रशेखर भट्ट व महानिदेशक सूचना  पंकज कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।