Posts

Showing posts from October 31, 2017

माधो सिंह के युद्ध जीत कर श्रीनगर पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने ईगास बग्वाल मनाई

Image
देहरादून-ईगास बग्वाल महाराजा महिपत शाह को जब तिब्बतियों द्वारा बर्त्वाल बंधुओं की हत्या की सूचना मिली तो उन्होंने माधो सिंह भण्डारी को तिब्बत पर आक्रमण का आदेश दे दिया ।वीर भड़ माधो सिंह ने टिहरी उत्तरकाशी जौनसार श्रीनगर आदि से योद्धा इक्कठा कर तिब्बत पर आक्रमण कर दिया ।इस सेना ने द्वापा नरेश को परास्त कर कर निर्धारित कर दिया व सीमा पर मुनारे गाड़ दिए जिनमें से कुछ मुनारे आज भी उपस्थित हैं और मैक मोहन रेखा का निर्धारण करते समय इन मुनारों को सीमा माना गया। इस बीच माणा द्वार बर्फ से ढक गया और रास्ता खोजते खोजते ये कुमाउं गढ़वाल के दुसांत क्षेत्र में पहुँच गये। तिब्बत विजय को गई सेना की जब कोई खबर नहीं मिली तो पूरा ईलाका शोक में डूब गया ।उधर माधो सिंह भंडारी के विरोधियों ने उनके मारे जाने की अफवाह फैला दी ।गाँव वालों के इस विरह को कवि ने इस तरह पेश किया बारह ए गैनी बग्वाली मेरो माधो नि आई। सोलह ऐनी श्राद्ध मेरो माधो नी आई।इधर दीपावली आ गई पर इन वीरों की कोई खबर सार ना मिल पाने से दीपोत्सव अध्कारमय ही रहा। उधर भंडारी उछ्नंदन गढ़ पहुँच गये और गढ़पति की कन्या उदिना और उनमे देखते ही प्रेम हो ग

भारत माला परियोजना की नीवं दिवंगत सांसद मनोरमा ने रखी थी-आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा

Image
देहरादून-केन्द्र सरकार के भारत माला सड़क परियोजना पर प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कई सवाल उठाये है। उन्होने कहा कि भारत माला परियोजना को प्रधानमंत्री मोदी  के नेतृत्व वाली सरकार अपनी परियोजना बताकर नए सिरे से घोषणा कर रही है जबकि इसकी नीवं उत्तराखण्ड की प्रथम महिला मेयर व दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने 2006 में 26ए 27 नवम्बर को सम्पन्न एशियन मेयर्स कान्फ्ररेश में रखी गई थी  जिसमें एशिया के सभी देशों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए एशियन हाईवें को संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से सहायता प्राप्त कर बनाए जाने की बात कही गई थी यूपीए सरकार के शासनकाल में पूर्व प्रधानमंत्री ड़ा मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने एशिसन मेयर्स कान्फ्ररेशस के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्रा संघ के समक्ष जोरदार पैरवी की गई थी यहा तक कि दिवंगत सांसद को इस सम्बन्ध में वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने पत्र दिनांक 24 दिसम्बर 2014ए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के पत्र दिनांक 27 फरवरी 2015 व तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पारिकर के भी अपने पत्र दिनांक 18 दिसम्ब

राज्यपाल ने राष्ट्रीय एकता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर विधानसभा से रवाना किया

Image
देहरादून -प्रदेश मुख्यालय देहरादून में ‘‘राष्ट्रीय एकता दौड़’’ विधानसभा भवन, पवेलियन ग्राउण्ड, किसान भवन एवं नगर निगम, देहरादून से पुलिस लाईन देहरादून तक आयोजित की गई। राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कान्त पाल व मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘रन फाॅर यूनिटी’ को हरी झण्डी दिखाकर विधानसभा से रवाना किया। राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने भी इस दौड़ में प्रतिभाग किया। इससे पूर्व राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने घंटाघर के समीप सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पाजंलि अर्पित की। पुलिस लाईन में ‘रन फाॅर यूनिटी’ के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल डाॅ. पाल ने सभी प्रतिभागियों व उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के मौके पर ‘रन फाॅर यूनिटी’ द्वारा आज सारा देश अपने महान नेता को श्रद्धांजलि दे रहा है। अपने महापुरूषों की स्मृति को चिरस्थायी रखकर ही कोई देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ सकता है। जब 130 करोड़ लोग देश की रक्