शिवसेना ने बाला साहब ठाकरे की 5वीं पूण्य तिथि स्मृति दिवस के रूप में मनाई
देहरादून :- बाला साहब ठाकरे की 5वीं पूण्य तिथि को शिव सेना ईकाई देहरादून ने स्मृति दिवस के रूप में अपने कार्यालय में मनाया।शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए प्रदेश शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि 23 जनवरी, 1927 को शिव सेना प्रमुख का जन्म हुआ था और उन्होंने पूरे जीवन भर हिन्दुत्व की अलख जगाई एवं समाज के दबे कुचले वर्ग को न्याय दिलाने में अपनी अग्रीम भूमिका निभाई। प्रदेश शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि शिवसेना सदैव असहाय लोगों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रही है। शिवसेना 80 प्रतिशत सामाजिक कार्य करती है और 20 प्रतिशत राजनीति। हिन्दू हदय सम्राट बाला साहब ठाकरे की 5वीं पूण्य तिथि के अवसर पर शिवसेना कार्यालय में गौरव कुमार ने असहाय लोगों को कंबल बांटी और गरीब बच्चों को खाद्य सामग्री दी गयी। शिव सेना कार्यालय में जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, महानगर प्रमुख आशीष सिंघल, वरिष्ठ नेता पंकज पायल, शिवम गोयल, मनोज बोहरा, विकास मल्होत्रा, मंजीत कुमार, नितिन कुमार, देवांश गौड़, हेमन्त शर्मा, अजय सहानी, ऋषभ ठाकुर, रवि ग्रोवर, रोहित बेदी, अभिषेक साहनी, संजीव मैथानी, शिवम, अमन आहूजा, मनोज...