Posts

Showing posts from November 17, 2017

शिवसेना ने बाला साहब ठाकरे की 5वीं पूण्य तिथि स्मृति दिवस के रूप में मनाई

Image
देहरादून :-  बाला साहब ठाकरे की 5वीं पूण्य तिथि को शिव सेना ईकाई देहरादून ने स्मृति दिवस के रूप में अपने कार्यालय में मनाया।शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए प्रदेश शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि 23 जनवरी, 1927 को शिव सेना प्रमुख का जन्म हुआ था और उन्होंने पूरे जीवन भर हिन्दुत्व की अलख जगाई एवं समाज के दबे कुचले वर्ग को न्याय दिलाने में अपनी अग्रीम भूमिका निभाई। प्रदेश शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि शिवसेना सदैव असहाय लोगों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रही है। शिवसेना 80 प्रतिशत सामाजिक कार्य करती है और 20 प्रतिशत राजनीति। हिन्दू हदय सम्राट बाला साहब ठाकरे की 5वीं पूण्य तिथि के अवसर पर शिवसेना कार्यालय में गौरव कुमार ने असहाय लोगों को कंबल बांटी और गरीब बच्चों को खाद्य सामग्री दी गयी।  शिव सेना कार्यालय में जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, महानगर प्रमुख आशीष सिंघल, वरिष्ठ नेता पंकज पायल, शिवम गोयल, मनोज बोहरा, विकास मल्होत्रा, मंजीत कुमार, नितिन कुमार, देवांश गौड़, हेमन्त शर्मा, अजय सहानी, ऋषभ ठाकुर, रवि ग्रोवर, रोहित बेदी, अभिषेक साहनी, संजीव मैथानी, शिवम, अमन आहूजा, मनोज...

राजू बजरंगी फिल्म स्कूली बच्चों को एक सप्ताह तक मुफ्त दिखाई जाएगी

Image
देहरादून। सिद्धबली प्रोडक्शन की फिल्म राजू बजरंगी 19 नवंबर  को देहरादून में रिलीज की जा रही है। यह फिल्म स्कूली बच्चों को एक सप्ताह तक मुफ्तदिखाई जाएगी।जानकारी देेते हुए फिल्म के प्रड्यूसर शिवनारायण सिंह रावत ने बताया कि यह राजू बजरंगी की पूरी शूटिंग पौड़ी और गढ़वाल में की गई है और कोटद्वार में फिल्म सात हफते से चल रही है। उन्होेंने बताया कि फिल्म के माध्यम से लोगों को एक सोशल मैसेज देने की कोशिश की गई है और पूरी उम्मीद है कि फिल्म लोगों को बहुत पसंद आएगी। यह एक कम बजट की फिल्म है जिसमें उत्तराखण्ड के मशहूर कलाकार हेमंत पांडेय जी ने भी काम किया है साथ ही छोटे बच्चे की भूमिका बहुत अहम है। फिल्म की कहानी बाबा सिद्धबली के इर्दगिर्द घूमती है और लोगों को बांधे रखती हैै। शिवनारायण सिंह रावत ने बताया कि यह फिल्म 19 नवंबर  को देहरादून के प्रभात सिनेमा में रिलीज की जा रही है। रोजना सुबह 9.45 का शो यहां पर चलेगा और एक सप्ताह तक यह शो बच्चों के लिए मुफ्त रखा गया है । पहले दिन दून इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे शोे देखने आऐंगे इसी क्रम में एशियन स्कूल, आर्यन स्कूल और इसी के साथ जैन समाज से जु...

बच्चों में किताबों के प्रति लगाव व पढ़ने की आदत विकसित हो- राज्यपाल

Image
देहरादून - राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने दून में आयोजित तीन दिवसीय कला व साहित्य के अंतर्राष्ट्रीय उत्सव ‘‘वैली आॅफ वर्ड्स’’ के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि उत्तराखण्ड हमेशा सहित्यकारों व कला मर्मज्ञों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। इंद्रघनुष में सात रंग होते हैं। इनमें से हरा रंग सबसे बीच में होता है। यह संतुलन का प्रतीक होता है। यही कारण है कि हरियाली साहित्य सृजकों को प्रेरित करती है। यहां की प्राकृतिक दैवीय सुंदरता ही थी, जो महात्मा गांधी, गुरूदेव रवींद्र नाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद, अरविंदो को उत्तराखण्ड में खींच लाई। देवभूमि उत्तराखण्ड महान हिंदी कवि सुमित्रानंदन पंत की जन्म स्थली है। गुरूदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने ‘‘गीतांजलि’’ की रचना कुमायूं की पहाड़ियों में ही शुरू की थी। बच्चों में किताबें पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए साहित्य को रोचक बनाते हुए कम कीमत पर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। हिन्दी साहित्य को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए इसका अंग्रेजी भाषा में अनुवाद किया जाए।राज्यपाल ने कहा कि युवा पीढ़ी को साहित्य से जोड़ना है तो इसे रोचक बनाना होगा। साथ ही इसकी ...

सरकार डप्लेपमेंटल होली डेज के दौर से गुजर रही है-हरीश रावत

Image
देहरादून- कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंचायतों के मजबूती की पैरवी करते हुए कहा कि भाजपा पंचायतों को नष्ट करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत हमारी रीढ़ है तथा ग्रामीण क्षेत्र के विकास की पहली बुनियाद हैं। भाजपा की सरकार ने सत्तारूढ़ होने के बाद पंचायतों को कमजोर करने का काम किया है और पंचायतों के विकास के बजट में कटौती करने का काम किया है। रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सत्तारूढ़ होते ही आम जरूरत के चीजों के दाम बढ़ाकर गरीब आदमी की जेब में ड़ाका डालने का काम किया है। भाजपा की सरकार हमारी सरकार की योजनाओं को समाप्त करने में तुली हुई है और जन कल्याण की योजनाओं को राजनीतिक विद्वेश की भावना से या तो बन्द किया जा रहा है या उनके नाम बदलकर अपने नेताओं के नाम पर उनका नामकरण किया जा रहा है। रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास का पहिया जाम हो गया है। सरकार ’’डप्लेपमेंटल होली डेज’’ के दौर से गुजर रही है।  

नगर पंचायतों के सीमा विस्तार के विरोध में सरकार का पुलता दहन किया

Image
  देहरादूनः-   पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश के नेतृत्व में नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायतों के सीमा विस्तार के विरोध में एस्लेहाल चौक पर राज्य सरकार का पुलता दहन किया गया। इस अवसर पर इन्दिरा हृदयेश ने राज्य सरकार द्वारा बिना जनता को विश्वास में लिए सीमा विस्तार किये जाने का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जो क्षेत्र पहले से ही नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायतों के अन्तर्गत थे उनका विकास ही ठप पड़ा है और जहां-तहां गन्दगी को ढेर लगे हुआ है।उन्होंने कहा कि सरकार विगत छः महिनों में विकास करने  में असफल सावित हुई है और सरकार जनता का ध्यान बांटने के लिए ऐसे जन विरोधी कदम उठाने का काम कर रही है। हृदयेश ने कहा कि राज्य सरकार लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने का काम कर रही है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस जन विरोधी सरकार का सदन से लेकर सड़क तक जबरदस्त विरोध किया जायेगा।डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा डबल इंजन की बात कहकर राज्य की जनता को गुमराह करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि देश आ...