Posts

Showing posts from September 18, 2018

छात्रों ने मिठाई की दुकान चलाकर सी एम राहत कोष में दिया 5 लाख रूपये

Image
देहरादून   – सेलाकुईं इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों व स्कूल के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से उनके आवास पर मुलाकात करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच लाख रूपये का चैक दिया। यह धनराशि स्कूल के छात्रों ने अपनी दो सप्ताह की जेब खर्च राशि को इक्ट्ठा करके तथा इस कार्य में सहयोग करने के लिए मिठाई की दुकान चलाकर भी धनराशि को जोड़ा। स्कूल के कर्मचारियों ने भी इस नेक कार्य के लिए अपनी सैलरी का एक हिस्सा दिया। मुख्यमंत्री ने लगभग   45   मिनट तक सेलाकुईं के छात्रों से बातचीत की। उन्होंने उत्तराखण्ड में प्रवासन ,   स्वास्थ्य ,   महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा को लेकर छात्रों द्वारा पूछे प्रश्नों का जवाब दिया। उन्होंने छात्रों के साथ अपने जीवन में आये संघर्ष व किये गये सामाजिक कार्यां को साझा किया। मुख्यमंत्री ने छात्रों को बताया कि वह राजनीति को अपना कर्तव्य मानते हैं न कि कोई करियर के रूप में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड में बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए स्कूल के हाथ बढ़ाने पर बधाई दी। सेलाकुईं इं...

ओजोन परत के क्षय से दुष्प्रभावों पर चर्चा

Image
देहरादून वन अनुसंधान संस्थान ने विश्व ओजोन दिवस मनाया, जिसमें विविध कार्यकलापों का आयोजन किया गया तथा वन अनुसंधान सस्थान सम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शोध छात्रों द्वारा भाग लिया गया।कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान निदेशक डा सविता, भावसे के विश्व ओजोन दिवस पर संक्षिप्त परिचय द्वारा हुआ। उन्होने यूएनईपी-डब्ल्यू एम ओ की रिपोर्ट पर जिक्र करते हुए कहा कि ओजोन परत का पुर्नरोत्थान हो रहा है। हालांकि उन्होने ओजोन के भविष्य पर चिंता व्यक्त की जैसा कि सी ओ 2.सी एच 4 तथा एन 2ओ की निरंतर वृद्वि हो रही है जिससे 21वीं शताब्दी के अंत तक यह परत क्षय होने के कगार पर पहुंच जाएगी। उन्होने कहा कि ओजोन पर कार्य कर रहे वैज्ञानिकों ने इससे संबंधित मुद्दे उठाकर इस पर गहरी चिंता व्यक्त की है लेकिन जलवायु परिवर्तन के इस समय में वैज्ञानिकों को ग्रीनहाउस गैसों की वृद्वि को रोकने के तुरंत उपाय खोजने होंगे। वन अनुसंधान संस्थान सम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने आज की विलासितापूर्ण जीवनशैली तथा आधुनिक उपकरणों के अत्यधिक उपयोग से ओजोन परत पर पड रहा बुरा प्रभाव तथा इसकी सुरक्षा हेतु अपनी जीवनशैली में कैसे ...