Posts

Showing posts from March 23, 2021

हरदा की होली मिलन नींबू की सन्नी और उड़ा रंग गुलाल

Image
देहरादून –पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्टीय महासचिव हरीश रावत ने आज सुभाष रोड़ स्थित गुरु नानक वैडिंग प्वाईंट में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें राजनैतिक, सांस्कृतिक, टेड यूनियन सहित विभिन्न संगठनों के लोग होकर शामिल होकर दिया भाईचारे का संदेश। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी हर मौसम के कार्यकम्रों को आयोजित करने के लिये जाने जाते है उसी क्रम में उन्होने आज होली का उत्सव मनाने को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया थाा। जिसमें सैकडों की संख्या में शिरकत की इस अवसर पर अपने हाथ से चंन्दन का टीका लगाया और होली की बधाई देते हुए उन्होने कहा कि होली का पावन पर्व बुराई के उपर सच्चाई की जीत है उमंग, हर्ष-उल्लास, भाईचारे को बढ़ाने वाला यह पावन पर्व है सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने के लिये भी होली का अपना अलग महत्व है उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड़ की होली के भी कई रंग और रुप है, उत्तराखण्ड़ तो अपने आप में एक कौमी गुलदस्ता है जिसमें कई रंगों के फूल खिलते है हमारे चारधाम हो, नानकमत्ता हो, गोल्जू देवता हो, गंगा मईया हो, मॉ पूर्णगिरी हो, मॉ द्रोणागिरी, मॉ मनसा देवी, मॉ चंड़ी देवी, कलियर साहब हो, ...

राज्य आंदोलनकारी भुवनेश्वरी घिल्डियाल का हुआ निधन

Image
देहरादून – उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्बारा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी 91 वर्षीय भुवनेश्वरी घिल्डियाल  के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।जगमोहन सिंह नेगी व प्रदीप कुकरेती ने कहा कि पृथक उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन की मांग को लेकर जो जन आन्दोलन हुआ उसमे हमारी मातृ शक्ति की बहुत बड़ी भूनिका रही उनमे से ही एक वयोवृद्ध हमारी स्व भुवनेश्वरी घिल्डियाल की भी प्रमुख भूमिका रही जो जेल भरो व भूख हड़ताल जलूस प्रदर्शन व रेल रोको जैसे आन्दोलन मे लगातार सक्रिय रही। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी व उषा भट्ट कें साथ ही सरोज पंवार  ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की दैनिक जेल भरो व रेल रोको कार्यकमों मे कई बार प्रतिभाग किया। उषा भट्ट याद करते हुए कहती है कि सन 1996 कें दौरान जब राज्य नही तो चुनाव नही को लेकर मिनी सचिवालय (वर्तमान मे नया सचिवालय) पर प्रदर्शन किया तो वहां मेरे साथ ही भुवनेश्वरी दीदी भी घायल हुई।कैलाश ध्यानी ने बताया कि चूक्खुवाला भवन छोड़ अब राजपुर सिनौला मे निवास कर रही थी उनके चार पुत्र व एक पुत्री थी जो ईश्वर की कृपा से नाती पोते वाले है।वह स्वर्गी...

कुम्भ मेला पुलिस ने जारी किया 1902 हेल्पलाइन नम्बर

Image
हरिद्वार – संजय गुंज्याल  पुलिस महानिरीक्षक  कुम्भ  द्वारा  सिटी कंट्रोल रूम हरिद्वार में हेल्पलाइन नम्बर 1902 का शुभारंभ किया। वर्तमान में देवभूमि में हरिद्वार कुम्भ  गतिमान है जिसमे लाखों की संख्यां में श्रद्धालु आ रहे है  कुम्भ पर्व का एक शाही स्नान 11 मार्च को सम्पन्न हो चुका है। जिसमे लगभग 37 लाख से अधिक भक्तों ने स्नान किया , आने वाले दिनों में 12 अप्रैल, 14 अप्रैल , एवम 27 अप्रैल को शाही स्नान तय हैैं। इसके  साथ ही देवभूमि के  मन्दिरों की डोलियां ओर कलश भी दिनाक 25  मार्च को मां गंगा स्नान को पहुंचेंगे।  जिस कारण कुम्भ के बृहद क्षेत्र में लाखों की संख्या में  माँ गंगा के भक्तों का आगमन को सुगम ओर सुरक्षित बनाने के लिए आज  कुम्भ मेला पुलिस द्वारा  04  अंको का नम्बर जारी किया। हेल्पलाइन  नम्बर की वर्तमान में 10 लाइने प्राप्त है ये नम्बर 24×7 समय खुला रहेगा  इस नम्बर के माध्यम से यातायात , कोविड सम्बन्धी जानकारी, खोया पाया, शाही स्नान , होटल एवम कुम्भ मेले से   सम्बन्धित अनेक जानकारियां प...