थाना राजपुर ने बलात्कार का केस दर्ज किया
देहरादून–थाना राजपुर पर दो महिलाओं ने आकर लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि वह 25 वर्षीय महिला है, 2013 से परमधाम न्यास मुख्यालय बलिदपुर दौराला मेरठ संचालक जनेऊ क्रांति चंद्रमोहन महाराज के मिशन से जुड़ी थी।और उक्त परमधाम न्यास में महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत थी। उक्त चंद्रमोहन महाराज ने ही प्रार्थनी कि शादी 18 जून 18 को कराई थी। महाराज का आश्रम व निवास ग्राम शेरा गांव सहस्रधारा में है। वह वही पर मिशन से जुड़ी महिलाओं की मीटिंग बुलाई जाती थी। प्रार्थनी 22 जून 18 की महिला मीटिंग में शामिल होने के लिए ग्राम शेरा सहस्रधारा के आश्रम में गयी थी, दिन में मीटिंग होने के बाद रात को प्रार्थनी उक्त आश्रम के टीन शेड में सो रही थी, समय करीब रात्रि 12 बजे उक्त आश्रम के जनेऊ क्रांति अध्यक्ष कुलदीप निवासी मुज़फ्फरनगर की पत्नी तथा आश्रम के श्रीमंत नीरज की पत्नी अलका प्रार्थनी के पास टिन शेड में आई और प्रार्थनी से कहा कि तुझे बहुत जरूरी काम से चंदमोहन महाराज ने अपने कमरे में बुलाया हैं, प्रार्थनी बिना किसी शक के कमरे में गयी, तो वह पर चंदमोहन महाराज व कुलदीप दोनों थे, दरवाज...