Posts

Showing posts from May 12, 2022

पाटी में आल्टो कार खाई में गिरी तीन की मौत दुर्घटनाग्रस्त

Image
 चंपावत -थानाध्यक्ष पाटी ने एसडीआरएफ को सूचना दी की पाटी से 01 किमी0 पहले एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं।  सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट चंपावत से मुख्य आरक्षी  रवि रावत के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन आल्टो कार ,नम्बर UK03A 7566 में 04 लोग सवार थे। जिसमे 02 महिला व 02 पुरुष थे। जो की हरिद्वार से अपने परिजनों का शराद कर अपने घर पाटी को ओर आ रहे थे। पाटी से 01 किमी0 पहले वाहन अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई व 03 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा 250 मीटर गहरी खाई में उतरकर रोप की सहायता से उक्त वाहन तक अपनी पहुंच बनाई। सर्वप्रथम घायल महिला को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया व उसके उपरांत 01 महिला तथा दोनो पुरुष के शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।मृतकों  में चालक  बसंत गहतोड़ी पुत्र स्वर्गीय ईश्वर दत्त गहतोड़ी निवासी ग्राम ...

केदारनाथ मार्ग में घायल हुए उड़िशा के तीर्थयात्री की हालत गंभीर

Image
 ऋषिकेश – केदारनाथ मार्ग में घायल हुए उड़िशा के तीर्थयात्री की हालत गंभीर बनी हुई है। एयर एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश लाए गए घायल यात्री को उपचार हेतु अस्पताल की ट्रॉमा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। यात्री के सिर पर गंभीर चोटें हैं और उसे वेन्टिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।   केदारनाथ से घायल यात्री को बृहस्पतिवार दोपहर के समय हेलीकॉप्टर द्वारा सोनप्रयाग ( रूद्रप्रयाग ) से एम्स ऋषिकेश लाया गया था। झारसुगुडा, उड़िशा निवासी 61 वर्षीय तीर्थयात्री पंचानन बराई के उपचार के बारे में जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण यात्री के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, उनके सिर पर गहरे जख्म हैं। यात्री के सिर से खून ज्यादा बह जाने के कारण वह बेहोशी की अवस्था में है। नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें वेन्टिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि ट्रॉमा विभाग के चिकित्सकों द्वारा घायल यात्री का उपचार किया जा रहा है।  उल्लेखनीय है कि गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न लगभग 10 बजे यह घटना उस दौरान हु...

अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति वर्ष तीन गैस सिलेंडर मुफ्त

Image
 देहरादून – मार्च महीने में सरकार गठन के बाद हुई पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सात प्रस्ताव पर कैबिनेट की लगी मुहर। कैबिनेट में ये हुऐ निर्णय अंतिम विधानसभा सत्रावसान की औपचारिक अनुमोदन प्रदान किया गया।हरिद्वार जिला पंचायत निर्वाचन के संबंध में निर्णय लिया गया कि एडवोकेट जनरल से इस संबंध में विधिक पहलू से अवगत करायेंगे। इसके पश्चात कैबिनेट निर्णय लेगी। प्रदेश के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति वर्ष तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जायेगा। इससे संबंधित लाभार्थियों की संख्या 1 लाख 84 हजार 1 सौ 42 होंगे तथा इस पर कुल 55 करोड़ रू. का व्यय भार होगा।गेंहू खरीद से संबंधित हर वर्ष की तरह कृषकों को प्रति क्विंटल 20 रू. बोनस देने का निर्णय दिया गया।गन्ना विभाग द्वारा शासकीय गारंटी दी जाती है इसके ऊपर प्रतिभूति शुल्क गन्ना विभाग को देना होता है, अधिनियम के अनुसार यह धनराशि गन्ना विभाग, शासन को निशुल्क रूप में देगा। यदि गन्ना मूल्य भुगतान के लिये गन्ना विभाग को धन की आवश्यकता होगी तो उसकी प्रतिपूर्ति सरकार करेगी। यदि इस शुल्क को देने के लिये धन की आवश्यकता होगी तो सरकार वित...

श्रद्धालुओं के लिए पुलिस चौकी ब्यासी एवं भद्रकाली में ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन

Image
 देहरादून – पूर्व की कांग्रेस सरकार के द्वारा चार धाम यात्रा के लिए बनाए गए बायोमैटक सिस्टम और मेडिकल चेक अप यात्रा करने से पहले हर श्रद्धालु को करवानी पड़ती थी। जिसके आधार पर यात्री आगे की यात्रा सुचारू रूप से कर सकता था। जिसमें पहले बायोमेट्रिक करवाना पड़ता था कि आप एक धाम की यात्रा करेंगे या दो धाम की या फिर तीन या चारों धाम की यात्रा करेंगे उसके बाद आपको मेडिकल टेस्ट की परीक्षा से पास होना पड़ता था अगर आप को बीपी या श्वास लेने की दिक्कत हैं तो डॉक्टर आपको अनफिट कर देता था।   जिसके बाद आप यात्रा पैदल नहीं कर सकते थे। हां अगर आप हेलीकॉप्टर के द्वारा यात्रा कर रहे हैं तो मेडिकल परीक्षण की आवश्यकता नहीं पड़ती थी लेकिन बायोमेट्रिक फिर भी आपको करवाना पड़ता था। इसके बाद इस व्यवस्था को वर्तमान सरकार के पिछले कार्यकाल में भंग कर दिया गया और यात्रा को बिना किसी मेडिकल परीक्षण और बायोमेट्रिक के शुरू की गई। लगभग दो साल बाद फिर चार धाम यात्रा शुरू हुई है और इस बार श्रद्धालुओं की संख्या अत्याधिक हो गई। इसी के कारण लगभग आज दिन तक 28 शब्द वालों की हार्ट अटैक की वजह से मृत्यु हो गई है...

दिल के मरीज रहे सावधान चारधाम की यात्रा में हमारे पास नहीं है कार्डियोलॉजिस्ट– सीएस

Image
 देहरादून – प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू ने कैबिनेट ब्रीफिंग के बाद चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर कहा कि चारधाम यात्रा में पहली बार एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया जा रहा है। वहीं उन्होंने अभी जब से चार धाम यात्रा शुरू हुई है और लगभग 28 लोगों की मौत पर कहा है कि जिन लोगों की भी यही मौत हुई है वह पूर्व में कोविड -19  के मरीज रहे होंगे, जिसकी वजह से उन्हें यात्रा करते समय हार्ट अटैक हो गया।  इसलिए यह प्रशासन की गलती से मौतें नहीं हुई है व हमारे पास कार्डियोलॉजिस्ट के डॉक्टर नहीं है इसलिए हम फिजिशियन को ही 1 सप्ताह की ट्रेनिंग देकर उन्हें यात्रा मार्गो पर तैनात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संज्ञान ले रहे हैं। पीएमओ ने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर संजीदगी दिखानी शुरू कर दी है। चारधाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं के चलते केंद्र ने संज्ञान लिया और केदारनाथ रूट पर आईटीबीपी व एनडीआरएफ को तैनात किया है।प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा पर चारों धामों में मिलाकर हर दिन तकरीबन 50000 लोग प्रत्येक दिन दर्शन के लिए पहुंच रहे ह...