Posts

Showing posts from July 13, 2017

विचारधारा की लड़ाई है -मीरा कुमार

Image
अनिल रावत की कलम से --देहरादून में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार  मीरा कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि यह विचारधारा की लड़ाई है और इस समय क्यों इतनी प्रसांगिक हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षो से हम देख रहे हैं कि जिन मूल्यों और सिद्धांतों को लेकर हम चलते रहे थे उनको दरकिनार किया जा रहा है। हमारा ये सौभाग्य है कि हमारा जन्म ऐसे देश में हुआ है जहां आठ प्रमुख धर्म है, कितने संप्रदाय हैं, कितने मत है और ये सभी यहां की खूबसूरती है। उन्होंने कहा कि हमारे लोगों का दिल इतना बड़ा है की न वो सिर्फ अपने धर्म की इज्जत करते हैं बल्कि आगे बढ़ चढ़ कर दूसरे धर्मों की भी उतनी ही इज्जत करते हैं। हम अपनी विविधता को उत्सव की तरह मनाते हैं। यह यहां का सौन्दर्य भी है और ऐश्वर्य भी है। आजकल इस पर कुठाराघात हो रहा है। हमारे देश में भेदभाव को जाति व्यवस्था के रूप में सदियों से माना जा रहा है। उसके कारण देश के बहुत बड़े वर्ग को बहुत दुःख पहुंचता है और तकलीफ पहुंचती है। मानसिक रूप से भी और शारीरिक रूप से भी ।  हम देश को कैसे महान बना सकते हैं अगर इन लोगों को ऐसी व्यवस्था...

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार पहुंची देहरादून

Image
देहरादून- उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह  के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों द्वारा संयुक्त विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार  मीरा कुमार जी के देहरादून आगमन पर जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संयुक्त विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार  मीरा कुमार  प्रातः  जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंची जहां पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह की अगुवाई में पार्टी के सांसदगण, नेताप्रतिपक्ष, विधायकगण एवं बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों ने  मीरा कुमार का बुके भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।       मीरा कुमार का जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष  इन्दिरा हृदयेश, प्रदेश सहप्रभारी एवं पूर्व विधायक  संजय कपूर, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, पूर...