Posts

Showing posts from May 21, 2023

अम्बर फैक्ट्री में चोरी,सामान के साथ छः अभियुक्तों को पकड़ा

Image
 देहरादून –  जितेन्दर थरेजा अम्बर इन्टर प्राईजेज इन्डिया लिमिटेड यूनिट 6 th A-1/1A अम्बर कम्पनी सेलाकुई, देहरादून मूल पता-म.न. 310 लेन नम्बर- 3 जीएमस रोड द्रौँणपुरी ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि वह अम्बर फैक्ट्री मे प्लांट हैड के पद पर नियुक्त है। 15 मई 23 को अपनी कम्पनी के स्टॉक का निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण मे स्टोर से कॉपर ब्रेजिंग रॉड, कापर यू बैंण्ड एवं पीतल ब्राश कम पाये गये जिस पर  कम्पनी के स्टोर का बारिकी से निरीक्षण किया।  तो निरीक्षण मे कम्पनी के अन्दर से काफी मात्रा मे कापर ब्रेजिंग रॉड ताबें के , कापर यू बैण्ड ताबें के तथा पीतल के ब्रेश नट चोरी होने पाये गये। थाना सेलाकुई पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अनित कुमार के सुपुर्द की गयी।गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व उसके  आसपास आने जाने वाले मार्गो में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो का अवलोकन करने पर एक संदिग्ध वाहन UK07CD-0779 का घटना में शामिल होना प्रकाश मे आया। वाहन स्वामी के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुये पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर थाना क्षेत्र के शिवनगर बस्ती से सिडकुल सेलाकुई क...

दो लाख रुपए सहित जुआ खेलते सात लोगों को पकड़ा

Image
  देहरादून –पुलिस टीम ने आडवाणी पुल के पास झड़ियों में सात लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। मौके पर पुलिस टीम को अभियुक्तों के पास से 2,38,070 रु0 नगद तथा 104 ताश के पत्ते बरामद हुए, अभियुक्तों के विरुद्ध थाना प्रेम नगर में मुकदमा अपराध संख्या 106/23 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्तों में अजित पुत्र नेत्रपाल नि0 ठाकुरपुर प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 47 वर्ष, योगेश उर्फ गोलु पुत्र केसरी नि0 श्यामपुर, प्रेमनगर देहरादून, उम्र 40 वर्ष,राहुल पुत्र वीरेंद नि0 नया गाँव थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 30 वर्ष,मुजम्मिल पुत्र मोह0 खालिद नि0 नया गाँव, थाना पटेलनगर, देहरादून उम्र 31 वर्ष,प्रीतम पुत्र पप्पू नि0 नया गाँव, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष,रोहित पुत्र राजवीर नि0 सीमा द्वार वसंत विहार देहरादून, उम्र 32 वर्ष,यशपाल पुत्र स्व0 दीवान सिंह, नि0 ठाकुरपुर, प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 61 वर्ष। *नोट :- घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा ₹10000 के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।*