Posts

Showing posts from November 17, 2019

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए

Image
चमोली–श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार के दिन कर्क लग्न में शायंकाल  5 बजकर 13 मिनट को शीतकाल हेतु बंद कर दिये गये।प्रात:तीन बजे भगवान बद्रीविशाल का मंदिर खुल गया था 3.30 बजे से अभिषेक पूजा शुरू हुई 7.30 बजे बाल भोग के पश्चात  दर्शन  एवं प्रात:कालीन आरतियां शुरू हुई। ठीक 19 बजे राज भोग चढ़ाया गया। पुनः दर्शन चलते रहे आज दिन के भोग के बाद मंदिर बंद नहीं किया गया दिन भर मंदिर दर्शन हेतु खुला रहा। आज मंदिर परिसर में मंदिर समिति ने भगवान बद्रीविशाल के क्षेत्रपाल श्री घंटाकर्ण महाराज जी एवं हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद चढ़ाया। 3.30 बजे  से   रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी द्वारा कपाट बंद करने की रश्म -प्रक्रियायें  पूरी की गयी। श्री उद्धव जी को मंदिर गर्भगृह से बाहर लाया गया तत्पश्चात  स्त्री भेष धारण कर मां लक्ष्मी को भगवान बद्रीविशाल के सानिध्य में विराजमान किया इसके बाद श्री कुबेर जी मंदिर गर्भगृह से बाहर मंदिर  परिसर में पहुंचे।    इसके पश्चात रावल के द्वारा भगवान बद्रीविशाल को घृतकंबल ओढ़ाया गया। ठीक 5 बजकर 13 मिनट...

हरियाणा से मालदेवता घूमने आये युवक नहर में गिर

Image
देहरादून– रायपुर थाने को सूचना मिली कि मालदेवता के पास नहर में एक युवक डूब गया है। इस सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। घटना के संबंध में जानकारी करने से ज्ञात हुआ कि यह युवक अपनी महिला मित्र के साथ मालदेवता घूमने के लिए आया था,  इस दौरान नहर के किनारे घूमते समय अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह नहर में गिर गया। युवक की पहचान अतुल पराशर पुत्र जय किशन पराशर निवासी- टिगोन, फरीदाबाद, हरियाणा, उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है।पुलिस तथा एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा युवक की तलाश की जा रही है।

कोटद्वार में होगा प्रथम मुस्लिम योग शिविर

Image
देहरादून –विश्व  के प्रथम  मुस्लिम योग शिविर का  आयोजन आगामी 20 से 24 नवंबर तक कण्व आश्रम कोटद्वार उत्तराखंड में किया जा रहा है जिसमें विभिन्न देशों से लगभग 500 मुस्लिम पुरुष एवं महिलाओं का भाग लेना अपेक्षित है। जो नमाज पढ़ने के साथ-साथ पतंजलि योगपीठ द्वारा बताए गए योगासन भी करेंगे। कण्व आश्रम गुरुकुल कोटद्वार के कुलपति डॉक्टर विश्व जयंत योगिराज ने आज यहां परेड ग्राउंड स्थित एक रेस्तरां में बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के प्रत्येक देश में योग को पहुंचा दिया हैं। और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी आरंभ हो चुका हैं।डा मोहम्मद यूनुस कासमी प्रोफेसर जामिया तिब्बिया युनानी मेडिकल कॉलेज देवबंद उत्तर प्रदेश में प्रेस वार्ता में कहा कि योग का संबंध किसी धर्म विशेष से नहीं हैं। योग तो हमारे शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक शांति के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इसका विरोध करने वाले कुंठित मानसिकता से ग्रसित है। हम कोटद्वार शिविर में योगासन एवं नमाज दोनों ही करेंगे।योग शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सत्यप्रकाश रिशु ने बताया कि 20  नवंबर को योग शिविर का उद्घाट...