गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के समर्थन में मौन जुलूस’
देहरादून-- गैरसैंण राजधानी की मांग को लेकर देहरादून में निकला मौन जुलूस इन्द्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की ली शपथ उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अगुआ और जन-जन के बीच पर्वतीय गांधी के नाम से जाने जाने वाले इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर देहरादून में ‘गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के समर्थन में मौन जुलूस’ निकला गया। मौन जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भागीदारी की जिनमे सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की थी। गांधी पार्क से शुरू हुआ मौन जुलूस पहले घंटाघर स्थित बडोनी की प्रतिमास्थल पहुंचा जहां जुलूस में शामिल लोगों ने बडोनी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। इसके बाद सभी ने उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों के सपने के अनुरूप गैरसैंण को प्रदेश की राजधानी बनाने की शपथ ली। इसके बाद मौन जुलूस कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचा। जुलूस में शामिल लोगों ने राज्य आंदोलन के शहीदों के चित्रों पर फूल चढ़ाए और गैरसैंण के पक्ष में नारे लगाए। शहीदस्थल में एक गोष्ठी भी आयोजित की गई। सभी वक्ताओं ने गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी बनाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने पर जोर द...