अब माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करेगे दिव्यांगजन
देहरादून – भारत को पैरा स्पोर्ट्स की दुनिया में एक महाशक्ति बनाने की दिशा में ए एम एफ और सीमा सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से दिव्यांगजनों को प्रशिक्षित करने की मुहिम चलाने का संकल्प लिया हैं दिव्यांगजनों के एक दल को पर्वतारोहण का प्रशिक्षण देकर वर्ष 2020 में माउंट एवरेस्ट पर फतह करने का लक्ष्य रखा गया है। बीएसएफ महानिदेशक ने बद्रीनाथ में एएमएफ और बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग के संयुक्त तत्वावधान में पांच पैरा-एथलीट दिव्यांगजनों के पर्वतारोहण प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। दो महीने तक संचालित किए जाने वाले इस प्रशिक्षिण का आधार शिविर 10,500 फीट ऊंचाई पर स्थित है। इस दौरान 16,000 फीट ऊंचाई तक प्रशिक्षण गतिविधियां की जाएंगी। पैरा-म्यूटेनियरिंग के लिए बीआईएएटी से सहयोग लिया जाएगा। ए एम एफ ने इस टीम में पहले से ही चार सदस्यों को एक साथ रखा है , जिनमें से सभी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान हैं। ये जवान देश रक्षा की खातिर घायल होकर दिव्यांग हो गए थे। टीम में अमर कुमार संतरा एक दृष्टिहीन विकलांग जवान जिन्होंने...