Posts

Showing posts from October 5, 2021

सतोपंथ ट्रैकिंग में मुंबई के ट्रेकर की मौत

Image
 चमोली – थाना बद्रीनाथ ने एस डी आर एफ को सूचना दी की सतोपंथ मार्ग पर लक्ष्मीवन के पास थाने से लगभग 12 से 13km दूर, एक ट्रेकर की मौत हो गयी है।चूंकि घटनास्थल पर पैदल मार्ग द्वारा ही पहुंचा जा सकता है ,अतः शव को बरामद किए जाने को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ पोस्ट बद्रीनाथ से एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम तत्काल  घटनास्थल के लिए रवाना हुई।घटनास्थल पर ज्ञात हुआ कि ये व्यक्ति डेविड, उम्र- 60 वर्ष, निवासी- मुंबई, सतोपंथ ट्रैकिंग दल का सदस्य था ।मुम्बई से आये इस ट्रैकिंग दल में कुल 09 सदस्य शामिल थे। जिन्होंने लक्ष्मीवन के पास कैम्प लगाया हुआ था। रात्रि में अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण इस व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।  चूंकि कैंपिंग स्थल में नेटवर्क नही था व मुख्य मार्ग से 12 से 13km दूर था । अतः इस बाबत ट्रैकिंग दल द्वारा सुबह होते ही थाने को सूचित किया गया। एस डी आर एफ टीम द्वारा लगभग 25 km पहाड़ी क्षेत्र पैदल चलकर , बॉडी बैग के माध्यम से शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

साइकिल पर बद्रीनाथ से कन्याकुमारी तक हिमालय बचाओ यात्रा

Image
देहरादून –  हिमालय बचाओ अभियान को लेकर सोमेश पंवार 1 अक्टूबर 21 से संतोपंथ से पवित्र जल लेकर श्री बद्रीनाथ धाम होते हुए साइकिल से अपनी यात्रा प्रांरम्भ की है जो कि पवित्र चारों धामों-श्री बद्रीनाथ जी, श्री द्वारकाजी,श्री जगन्नाथ जी, श्री रामेश्वर जी एवं कन्याकुमारी तक यात्रा कर हिमालय बचाओ,  नशामुक्त,स्वच्छ पर्यावरण,जल संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्त देश हो यह उद्देश्य लेकर जनता में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहें हैं। साइकिल से यात्रा करने के उनके साहस को देखते हुए  विभिन्न-विभिन्न जगहों पर उनका बड़ी गर्मजोशी से स्वागत एवं सम्मान किया जा रहा है। आज वह इसी क्रम में देहरादून पहुंचे देहरादून पहुंच कर उन्होंने कचहरी स्थिति शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करते हुए अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया इस अवसर पर उन्होंने कहा की वह मुजफ्फरनगर शहीद स्थल पर भी जाएंगे और रामपुर तिराहा गोली कांड में शहीद हुए शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर अपनी यात्रा के लिए आगे बढ़ेंगे । आज इस अवसर पर उत्तराखंड आन्दोलनकारी मंच ने फूलमाला पहना कर  स्वागत एवं साल उड़ा कर उनका सम्मान किया इस अवसर पर कार्यक्रम स...