Posts

Showing posts from March 24, 2021

एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹70 हजार की ठगी

Image
 चमोली – 23/06/2020 को प्रमोद सिंह पुत्र  भीम सिंह निवासी ग्राम त्रिशूला, थाना पोखरी जनपद चमोली द्वारा थाना पोखरी पर आकाश सिसोदिया नामक व्यक्ति द्वारा उनको एम्स ऋषिकेश में नोकरी दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ₹70,000 की ठगी करने सम्बंधित शिकायत की गयी थी। जिस पर थाना पोखरी पर मु0अ0संख्या 10/2020 धारा 406/420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। जिस पर विवेचना करने के पश्चात उक्त ठगी में आकाश सिसोदिया पुत्र रामेश्वर सिसोदिया निवासी हरिपुर कला, नियर इंटर कॉलेज ऋषिकेश, थाना रायवाला, जनपद देहरादून, उम्र 38 वर्ष के अतिरिक्त  पूजा सिसोदिया पत्नी आकाश सिसोदिया निवासी उपरोक्त तथा अनिल राणा पुत्र  रामपाल सिंह निवासी रानी गली, भूपतवाला, कोतवाली नगर हरिद्वार, उम्र 37 वर्ष का भी ठगी के संलिप्त होना पाया गया था जिसके पश्चयात उक्त मुकदमे में धारा 120B भा0द0वि0 की वृद्धि की गयी थी। पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग महोदय के पर्यवेक्षण में थाना पोखरी पुलिस द्वारा ठगी में संलिप्त अभियुक्ता पूजा सिसोदिया पत्नी आकाश सिसोदिया को पूर्व में ही गि...

हरि राम आश्रम में लगे कुछ टेंटो में आग लग

Image
देहरादून – सेक्टर थाना कनखल पुलिस को रात्रि करीब 1:00 बजे सूचना मिली कि हरि राम आश्रम में लगे कुछ टेंटो में आग लग गई है।जिस सूचना पर तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए। सेक्टर कनखल थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर टेंडर की मदद से आग को बुझवाया गया। आग से किसी के हताहत की सूचना नहीं है।आग में  कनाते और तंबू जलकर नष्ट हो गए हैं। आग का शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। जिससे वहां रखे 5 सिलेंडर में से एक सिलेंडर फट गया था। टेंट मालिक राजकुमार लक्ष्मी टेंट हाउस मौके पर पहुंच गए थे। जो सहारनपुर के हैं, जिनके टेंट हरिहर आश्रम और अन्य आश्रमों में लगने के लिए आते हैं। 

उत्तराखंड में झाडू का बड़ा कुनबा

Image
देहरादून – आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि उत्तराखंड में आप का बड़ा रहा है कुनबा यह बात उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान "उत्तराखंड में भी केजरीवाल" सदस्यता अभियान के 45 दिनों के आंकड़ों को मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हुए कहाकि देहरादून में 50,307 लोगों ने सदस्यता ली है। दूसरे नम्बर पर उधम सिंह नगर 50,071 लोगों ने सदस्यता ली और तीसरे नंबर पर हरिद्वार जिसमें 50,004 से ऊपर सदस्यता अभियान से जुड़े लोग। आप अध्यक्ष ने कहा 1 फरवरी को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने "उत्तराखंड में केजरीवाल" सदस्यता अभियान को  देहरादून से हरी झंडी दिखाई थी। इस अभियान के तहत आप की 70 वीडियो वेन राज्य के 70 विधानसभाओं के लिए रवाना की थी। इन 45 दिनों में आप के कार्यकर्ता गांव गांव और घरों तक गए और आप की नीतियों को घर घर पहुंचाया। इस दौरान आप ने जो 1 लाख नए सदस्य का लक्ष्य रखा था वो महज कुछ दिनों में पूरा हो गया था आज इस अभियान के जरिए पूरे उत्तराखंड से 3 लाख से ज्यादा नए सदस्य आप ने बनाए हैं जिसके लिए आप अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया करते हुए नए सभी सदस...