डाकघर गैरसैण में हुई 32 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
चमोली — पोस्ट मास्टर हिमांशु नेगी द्वारा थाना गैरसैण पुलिस को सूचना दी कि पोस्ट ऑफिस गैरसैण में 10 जुलाई 21 की रात किसी अज्ञात चोर ने ताला व दरवाजा तोड कर पोस्ट ऑफिस में जमा लगभग 32 लाख रुपए नगद व अन्य सामान चोरी कर लिया है। थाना गैरसैंण में मु.अ.सं. 20/21 धारा 457/380/427 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना का खुलासा करने को अलग-अलग टीमें बनाकर जांच प्रारम्भ की गयी। घटना के खुलासे के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा, आसपास के लोगो एवं पूर्व में प्रकाश मे आये अभियुक्तों, बाहरी व्यक्तियों से पूछताछ एवं मोबाईल विश्लेषण की गयी, सरहदी जनपदों के थानों की पुलिस को भी घटना के सम्बन्ध मे सूचित किया गया। जांच के दौरान सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की चौखुटिया का रहने वाला एक व्यक्ति काफी ज्यादा पैसे खर्च कर रहा है, जिसके आधार पर छानबीन से मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुया कि कैलाश नाम का एक व्यक्ति गैरसैण डाकघर में हुयी चोरी में शामिल था तथा चोरी के पैसों से काशीपुर कुण्डेश्वरी क्षेत्र में मकान खरीदने गया है।इस सूचना के उपरान्त एसटीएफ हल्द्वानी टीम एवं थानाध्यक्ष...