Posts

Showing posts from July 31, 2021

डाकघर गैरसैण में हुई 32 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

Image
 चमोली —  पोस्ट मास्टर हिमांशु नेगी द्वारा थाना गैरसैण पुलिस को सूचना दी कि पोस्ट ऑफिस गैरसैण में 10 जुलाई 21 की रात किसी अज्ञात चोर ने ताला व दरवाजा तोड कर पोस्ट ऑफिस में जमा लगभग 32 लाख रुपए नगद व अन्य सामान चोरी कर लिया है। थाना गैरसैंण में मु.अ.सं. 20/21 धारा 457/380/427 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना का खुलासा करने को अलग-अलग टीमें बनाकर जांच प्रारम्भ की गयी। घटना के खुलासे के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा, आसपास के लोगो एवं पूर्व में प्रकाश मे आये अभियुक्तों, बाहरी व्यक्तियों से पूछताछ एवं मोबाईल विश्लेषण की गयी, सरहदी जनपदों के थानों की पुलिस को भी घटना के सम्बन्ध मे सूचित किया गया।    जांच के दौरान सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की चौखुटिया का रहने वाला एक व्यक्ति काफी ज्यादा पैसे खर्च कर रहा है, जिसके आधार पर छानबीन से मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुया कि कैलाश नाम का एक व्यक्ति गैरसैण डाकघर में हुयी चोरी में शामिल था तथा चोरी के पैसों से काशीपुर कुण्डेश्वरी क्षेत्र में मकान खरीदने गया है।इस सूचना के उपरान्त एसटीएफ हल्द्वानी टीम एवं थानाध्यक्ष...

पांच स्कूटीयों सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –शिकायतकर्ता हर्षित कुमार गुप्ता पुत्र सुरेश चंद गुप्ता निवासी दिलाराम बाजार ने चौकी नालापानी में सूचना दर्ज कराई थी कि उनकी स्कूटी Uk 07 AM 4039 घर के बाहर से कोई चोरी करके ले गया है।सूचना पर थाना डालनवाला में अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमे के खुलासे के लिए वरिष्ठ उप निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।  टीम प्रभारी चौकी प्रभारी नालापानी दिनेश कुमार को बनाया गया,  पुलिस टीम द्वारा  पता करते हुए  घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। दिलाराम बाजार से घंटाघर तक के विभिन्न मार्गों के सीसीटीवी कैमरे चैक करने के पश्चात सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस टीम को घटना करने में प्रयुक्त स्कूटी UK07DH7392 के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई।  जिस पर पुलिस टीम द्वारा उस स्कूटी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उस स्कूटी के साथ एक युवक अभिषेक पुत्र विनोद शर्मा निवासी सत्तू वाली घाटी गांधीग्राम को कांवली रोड से गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि प्रतीक कुमार पुत्र रव...

नाबालिग से दुराचार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
 चमोली – राजस्व क्षेत्र डूंगरी तहसील थराली में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 5 /21 धारा 376 ,511 भारतीय दंड विधान एवं 67a आईटी एक्ट व 3/4 पोक्सो अधिनियम जिसकी विवेचना राजस्व पुलिस से जनपद पुलिस कोतवाली चमोली को जांच को मिली। महेश लखेडा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली के सुपुर्द की गयी।कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा  वान्छित अभियुक्त अनिल सिंह गुसाईं पुत्र उमेद सिंह गुसाईं, निवासी –देवराड़ा तहसील थराली को कल  30 जुलाई 21 को निकट हिलेरी पार्क नंदप्रयाग से गिरफ्तार किया गया।                      

द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना पेंशन आठ से बढ़ाकर दस हजार दी जाएगी

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 127 ईको बटालियन, गढ़ी कैंट में अपर महानिदेशक प्रादेशिक सेना जनरल गुलाब सिंह रावत द्वारा प्रदान की गई कोविड राहत सामग्री का फ्लैग ऑफ किया। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए इस कोविड राहत सामग्री का प्रबंध 127 बटालियन प्रादेशिक सेना गढ़वाल राइफल्स द्वारा विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से की गई।  कोविड राहत सामग्री के तहत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, सेनिटाइजर, एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 127 बटालियन प्रादेशिक सेना गढ़वाल राइफल्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  हमारी सेना का अदम्य साहस एवं वीरता का इतिहास रहा है। अपने सैनिकों की वजह से ही हम चैन की नींद सोते हैं। कोविड के समय में भी सेना ने अनेक प्रकार से सेवाएं प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना एवं वेटरन को अब प्रतिमाह पेंशन  8 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए दी जाएगी।  एन.डी.ए एवं सी.डी.एस  परीक्षा पास करने पर परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर अभ्यर्थी को साक्षा...