Posts

Showing posts from May 16, 2022

आगामी बजट आम आदमी का बजट होगा अच्छे सुझाव ईमेल करें - वित्तमंत्री

Image
देहरादून – वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से जुडे प्रतिनिधि अपने प्लान व सुझाव बनाकर uttarakhandbudget@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराएं। इसके अलावा अन्य नागरिक भी प्रदेश के विकास में अच्छे सुझाव ईमेल के माध्यम से दे सकता है। कहा कि बजट में सभी के विचारों को समावित किया जायेगा, ताकि प्रदेश के विकास के लिए एक अच्छा बजट मिल सके।सोमवार को वित्त मंत्री अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2022-23 का बजट आम आदमी का बजट होगा। यह तभी होगा जब प्रदेश के हर वर्ग, हर क्षेत्र का व्यक्ति, लघु उद्योग से जुड़ा व्यक्ति, गृहणी आदि के सुझाव मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की बजट बनाने में एक अहम भूमिका होगी।अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने कहा कि 21वी दशक उत्तराखण्ड का होगा इसके तहत इस वर्ष सभी क्षेत्रों में उत्तराखण्ड के लिए पर्यटन, शिक्षा, रोजगार आदि के लिए अच्छा वर्ष होगा।

गंगनहर में दोस्तों के साथ नहाने गये युवक की डूबने से हुई मौत

Image
हरिद्वार - सीसीआर हरिद्वार ने एसडीआरएफ को सूचना दी गई थी की चौकी  बहादराबाद क्षेत्र में पथरी पवार हाउस से पहले गंगनहर बेरियर नंबर 06 में एक युवक डूब गया है। जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से आरक्षी किशोर कुमार के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला की ये युवक शिव इंटरप्राइजेज में कार्यरत था। जो कि अपने दोस्तों के साथ पथरी पवार हाउस से पहले गंगनहर  में नहाने के लिए गया था।नदी की गहराई का अंदाज़ा न लगा पाने के कारण  युवक पानी में डूब गया।एसडीआरएफ टीम ने युवक की सर्चिंग कल शाम से ही सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया रखा था। परंतु गहन सर्चिंग के उपरांत भी डूबे हुए युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया।आज सोमवार 16 मई को एस डी आर एफ टीम ने आज पुनः सर्चिंग की गई। गहन सर्चिंग के लिए डीप डाइवर को भी गहराई में भेजा गया। सर्चिंग के  दौरान  युवक के शव को एसडीआरएफ टीम के कुशल डीप डाइवर किशोर कुमार द्वारा पानी की गहराई में जाकर बरामद किया गया। युवक नाम विशांत कुमार S/O राजेंद्र उम्र 26 वर्ष