Posts

Showing posts from April 9, 2021

मुख्यमंत्री ने कैलाश खेर द्वारा गाया गया ये धर्म कुम्भ, ये कर्म कुम्भ का विमोचन किया

Image
 हरिद्वार – मेला नियंत्रण भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने  देवभूमि रक्षक पत्रिका,कुम्भ के दो गानों का विमोचन भी मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने किया विमोचित दोनों गीतों को पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल एवम इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक ने लिखा है। जहां आध्यात्मिक भक्तिमय धुन में कम्पोज कर गया है। प्रख्यात गायक कैलाश खेर ने पॉप की धुन में बने गीत को कम्पोज किया है। संगीत की दुनिया के सितारे विशाल भारद्वाज ने आवाज दी है। उत्तराखंड के उभरते हुए सिंगर चिन्मय ब्यास, कमलेश पन्त, राहुल सिंह बिष्ट ओर अभिषेक । यह दोनों ही गीत कुम्भ मेला पुलिस हरिद्वार  के फेसबुक पेज ओर यूट्यूब,ओर इंस्टाग्राम पर उपलब्ध हैं। दो प्रमुख गीतों-’’ये व्योम कुम्भ, धर्म ध्वजा का एवं गायक कैलाश खेर द्वारा गाया गया ’’ये धर्म कुम्भ, ये कर्म कुम्भ .... ये मानवता का कुम्भ तथा कौन सा स्नान घाट आपके नजदीक है आदि की जानकारी देने वाले एप का विमोचन किया। मेलाधिकारी  दीपक रावत ने इस एप के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी।इस अवसर पर  जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, पु...

मुख्यमंत्री ने कुम्भ के लिए सर्विलांस सिस्टम के कमाण्ड कण्ट्रोल सेण्टर का लोकार्पण किया

Image
 हरिद्वार – मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने मेला नियंत्रण भवन में कुम्भ मेले के लिए तैयार किये गए अत्याधुनिक कंट्रोल रूम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंट्रोल रूम का उद्धघाटन किया इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा खोया - पाया एप्प ओर मोबाइल का उद्धघाटन भी किया मेला नियंत्रण कक्ष में भ्रमण से पहले मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने आदर्श बेरिक का भी  निरीक्षण किया।   कंट्रोल रूम की हम बात करे तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  कंट्रोल रूम अनेक मामलों में बहुत आगे है। इसमें एक vehicle counting, दो people counting, तीन-Face  mask counting  ,चार-crowed counting फीचर इसे अत्याधुनिक बनाते हैं। vehicle counting,  के माध्यम से बॉर्डर अथवा पार्किंग पर आने वाले अलग अलग प्रकार के  वाहनों की गिनती कंट्रोल रूम से कर सकते है            वहीं people counting फीचर  गंगा घाटों  अथवा में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती की जा सकेगी।जिससे  सुरक्षित कुम्भ संचालन में  अनेक प्रकार की सहायता  प्राप्त हो पाएगी। वहीं फीचर Face  mask डिडेक्ट से को...