मुख्यमंत्री ने कैलाश खेर द्वारा गाया गया ये धर्म कुम्भ, ये कर्म कुम्भ का विमोचन किया
हरिद्वार – मेला नियंत्रण भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देवभूमि रक्षक पत्रिका,कुम्भ के दो गानों का विमोचन भी मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने किया विमोचित दोनों गीतों को पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल एवम इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक ने लिखा है। जहां आध्यात्मिक भक्तिमय धुन में कम्पोज कर गया है। प्रख्यात गायक कैलाश खेर ने पॉप की धुन में बने गीत को कम्पोज किया है। संगीत की दुनिया के सितारे विशाल भारद्वाज ने आवाज दी है। उत्तराखंड के उभरते हुए सिंगर चिन्मय ब्यास, कमलेश पन्त, राहुल सिंह बिष्ट ओर अभिषेक । यह दोनों ही गीत कुम्भ मेला पुलिस हरिद्वार के फेसबुक पेज ओर यूट्यूब,ओर इंस्टाग्राम पर उपलब्ध हैं। दो प्रमुख गीतों-’’ये व्योम कुम्भ, धर्म ध्वजा का एवं गायक कैलाश खेर द्वारा गाया गया ’’ये धर्म कुम्भ, ये कर्म कुम्भ .... ये मानवता का कुम्भ तथा कौन सा स्नान घाट आपके नजदीक है आदि की जानकारी देने वाले एप का विमोचन किया। मेलाधिकारी दीपक रावत ने इस एप के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी।इस अवसर पर जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, पु...