Posts

Showing posts from May 11, 2018

केदारनाथ में नयी आपाद को आमंत्रित करने ....

Image
देहरादून--क्या गलतियों का पिटारा गुजराती भाई सुहाग मोदी के लेसर शो की तरह , कथित गुजराती वास्तुविद , निकुल शाह, केदारनाथ मंदिर की विशिष्ठ वास्तु शैली को समाप्त कर केदारनाथ में नयी आपाद को आमंत्रित करने का कारण बनेंगे ? वर्तमान मंदिर के निर्माण का समय - पुरातत्वविद डा0 वाई0 एस0 कटोच के अनुसार , वर्तमान मंदिर 12 वीं शताब्दी में बना। इससे पूर्व भी यहां मंदिर रहा होगा, लेकिन संभवतया बर्फीले तृफान में यह टूट गया होगा। डा0 कटोच ने माना कि, लगभग 200- 250 साल तक मंदिर ध्वस्त रहने के बाद मंदिर वर्तमान स्वरुप में बना।निर्माण शैली - केदारनाथ मंदिर मध्य हिमाद्री शैली के अन्र्तगत ‘‘ छत्र रेखा शिखर प्रासाद शैली’’ में निर्मित है। यह शैली ऊंपरी गढ़वाल की विशिष्ठ शैली है। जमीन पर यह मंदिर वर्गाकार है।क्या मंदिर को जीवित शरीर माना जायेगा?      राजा भोज द्वारा रचित ‘‘समरांगण  सूत्रधार ’’ जो उत्तरीय शैली के मंदिरों के लिए मूल ग्रंथ है के अनुसार मंदिर को ‘‘प्रासाद पुरुष’’’ याने जीवित शरीर माना गया है और मंदिर के भीतर स्थापित मूर्ति को ‘‘ जीवा उच्च्ययते’’ याने उस शरीर (प्रासाद पुरुष ) ...

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया का एयरपोर्ट .....

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के देहरादून आगमन पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया आज फेडरेशन अॉफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के कार्यक्रम में भाग लेने देहरादून आये हुये हैं। मनीष सिसौदिया आज शाम फिक्की फ्लो एवं वर्ल्ड इंटीग्रिटी इंडिया के सदस्यों को डब्ल्यूआईसी इंडिया में संबोधित करेंगे। उनका संबोधन रिस्पॉंसिबिलिटी ऑफ वूमेन और उत्तराखंड अगेंस्ट करप्शन पर आधारित रहेगा।इस अवसर पर प्रदेश संचालन समिति के अध्यक्ष नवीन पिरशाली, अनुशासन समिति अध्यक्ष राव नसीम, जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव, महानगर अध्यक्ष विशाल चौधरीे, विनोद बजाज, मनीष उपाध्याय, दीपप्रकाश पन्त, राकेश काला, नईम राव, पवन रावत, आयुश रावत सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

केदारनाथ में मेरे दूरबीन और खुर्दबीन दोनो को निराशा हुई- हरीश रावत

Image
देहरादून-पूर्व सीएम हरीश रावत ने केदारनाथ भ्रमण के बाद दून में प्रेसवार्ता की उनके साथ राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा.  बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल केदारनाथ विधायक मनोज रावत साथ रहें पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान काँग्रेस के समय पर हुए  कार्य वर्तमान में कोई नया कार्य नही हुआ सड़को के गड्ढे तक भी मौजूदा  सरकार नही भर पाई,बीजेपी ने अपने दूसरे राज्यो के नेताओ के नाम पट्टिका लगाई जिस पर हरीश रावत ने जताई कड़ी आपत्ति और कहांकि भगवान शिव के दरबार में केवल  शिव को ही रहने दो।केदार मैं नही होना चाहिए कोई खाका पेश लोगों की भावनाओं को सरकार पंहुचा रही ठेस, मंदिर समिति को सरकार ने नही दी कोई तवज्जो। , हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ के दर्शन के लिए जब हम वहां पहुंचे उस वक्त मेरे साथ स्थानीय विधायक मनोज रावत और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा मौजूद थे. मै अपने साथ दूरबीन और खुर्दबीन दोनो अपने साथ लेकर केदारनाथ गया और मैंने दूरबीन से देखना चाहा की पिछले सवा साल मे कितना बदल गया हैं केदारनाथ और प्रदेश सरकार द्वारा कहा जा रहा था की सब बदल गया है. लेकिन मेरे दूरबीन और ख...