जम्मू-कश्मीर के स्पीकर ने किए बदरीविशाल के दर्शन
चमोली– जम्मू-कश्मीर विधान सभा के अध्यक्ष डा.निर्मल सिंह ने प्रात:भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये,एवं महाभिषेक पूजा की।तथा उनके साथ पत्नी ममता सिंह एवं संत बालक योगेश्वर दास भी महाभिषेक पूजा में शामिल हुए। देश के सुख समृद्धि की कामना की। कल देर रात डा.निर्मल सिंह बदरीनाथ धाम पहुचे थे। वह संत बालक योगेश्वर दास के खाक चौक स्थित आश्रम में उन्होंने रात्रि विश्राम किया। महाभिषेक पूजा के पश्चात डा.निर्मल सिंह ने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी से भेंट की। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने विधान सभा अध्यक्ष एवं उनकी धर्मपत्नी ममता सिंह का शाल, स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। इस दौरान डा.निर्मल सिंह ने कहा कि बदरीनाथ धाम में दूषित जल एवं कूड़ा अलकनंदा में प्रवाहित न हो तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये, ताकि तीर्थो एवं गंगा मा़ं की पवित्रता बनी रहे। उन्होंने संत बालक योगेश्वर दास द्वारा शहीदों की स्मृति में विगत वर्ष कारगिल के निकट किये गये शांति यज्ञ की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बद...