Posts

Showing posts from September 23, 2019

घोंचू के आत्मसमर्पण करने से पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया

Image
देहरादून– नौ केसों में वांछित अभियुक्त अजय सोनकर उर्फ घोंचू को पुलिस ने आखिर गिरफ्तार किया उसके द्वारा बताया गया कि घटना वाले दिन वह अपने जाखन स्थित मकान में था। शाम के समय उसे सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि पथरियापीर क्षेत्र मेें  हुई घटना में उसका नाम प्रकाश में आ रहा है। जिस पर उसने देहरादून से भागने की योजना बनाई तथा हरिद्वार मे छिपने के लिये वह अपने दोस्त के साथ उसकी कार से अपने जीजा के साथ सहस्त्रधारा आई0 टी0 पार्क होते हुए  हरिद्वार को रवाना हुआ। भानियावाला पहुंचने पर एक होटल में जाकर उसे लगा कि वह यहां छुप सकता हैं।इस पर उसके द्वारा उक्त होटल में कमरा लेकर अपने जीजा के साथ रूक गया तथा उनका दोस्त उसे वहां छोडकर वापस देहरादून आ गया। पुलिस टीमों द्वारा उसकी तलाश में लगातार दी जा रही दबिशों से वह काफी घबराया हुआ था तथा अपने कमरे से बाहर भी नहीं आ रहा था। पुलिस की गतिविधियों के सम्बन्ध में वह अपने जीजा के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर रहा था। पुलिस के डर से उसने अपना मोबाइल व सिम बन्द कर रखा था। अभियुक्त अजय सोनकर उर्फ घोंचू द्वारा बताया गया कि वह अ...

आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने अहिंसा और प्रेम का दिया संदेश

Image
ऋषिकेश–स्वामी गुरू शरणानन्द के कार्ष्णि आश्रम, रमणरेती गोकुल में आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा, स्वामी चिदानन्द सरस्वती, स्वामी ज्ञानानन्द, स्वामी जन्मदेव, अनुराग कृष्ण शास्त्री और अन्य संतों की रमणरेती आश्रम, गोकुल में मधुर भेंटवार्ता हुई। संतों ने रमणरेतीआश्रम में प्रातःकाल रूद्राभिषेक किया तत्पश्चात यमुना जी की आरती की।परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने दलाई लामा को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। दोनों पूज्य संतों ने वैश्विक स्तर पर एकता शान्ति और सद्भाव स्थापित करने हेतु चर्चा की।स्वामी गुरू शरणानन्द ने श्रद्धालुओं को संदेश देते हुये कहा कि आपस में करूणा, दया और प्रेम बनायें रखें। साथ ही कहा कि भारतीय अध्यात्म में विश्व की सभी समस्याओं का हल समाहित है। अध्यात्म से तात्पर्य स्वयं का स्व के बारे में जानना अर्थात आत्मप्रज्ञ होना। स्व को जानकर नियंता के द्वारा बनायी सृष्टि की सेवा करना और उसे प्रेम करना ही जीवन का सार है।दलाई लामा  ने कहा कि ’प्रकृति के सान्निध्य में आप प्रेम, करूणा और दया के साथ एक सुन्दर सृष्टि का निर्माण कर सकते है। हम मनुष्य प्रकृति से ही जन्...

राठ क्षेत्र के निर्धन मेधावी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा

Image
देहरादून- राठ जन विकास समिति की आम सभा मनोरंजन सदन तृतीय, यमुना काॅलोनी, देहरादून में दर्शन रावत, अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए कुलानन्द घनशाला महासचिव द्वारा अपनी वार्षिक रिपोर्ट आम सभा में प्रस्तुत की, जिसमें गत वर्ष किये गये कार्यों, जिसमें 18 वें स्थापना दिवस पर सम्मानित किये गये शहीदों के परिवारों एवं राठ क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने तथा राठ क्षेत्र के निर्धन मेधावी छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दिये जाने एवं अन्य कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।  मेहरवान सिंह गुसांई, कोषाध्यक्ष द्वारा गत वर्षों का लेखा जोखा आम सभा में प्रस्तुत किया गया, जिसे ध्वनिमत से पारित कर सन्तोष व्यक्त किया गया। सभा में शेखरानन्द रतूड़ी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा वर्ष 2010 में पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा राठ भवन हेतु भूमि दिये जाने पर डाॅ. धन सिंह रावत, राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) द्वारा गत 18 वें स्थापना दिवस 25 दिसम्बर, 2018 को राठ भवन को भूमि उपलब्ध किये जाने के आश्वासन पर सरकारी स्तर से मंत्री द्वारा किये जा रहे प्रय...

दिल्ली का शातिर टप्पेबाज मोतीचूर से गिरफ्तार

Image
देहरादून– रायवाला थाने में शिकायतकर्ता ज्ञानेंद्र कुमार पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम शेखपुर, पोस्ट भटवाड़ा, थाना कोतवाली घाटमपुर कानपुर उत्तर प्रदेश की तहरीर के आधार पर थाना रायवाला में मुकदमा अपराध संख्या- 72/19 धारा- 379 भादवी  का अभियोग पंजीकृत किया गया, और जिसकी विवेचना एसआई गीता चौधरी के सुपुर्द हुई। थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा एक टीम का गठन किया गया टीम में  उ0नि0  विनोद कुमार, उ0नि0  विक्रम सिंह नेगी, कॉन्स्टेबल  प्रवीण सिंधु,कांस्टेबल  सचिन सैनी,कॉन्स्टेबल दिनेश मेहर, कॉन्स्टेबल नवनीत एस ओ जी, जिनके द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह पर सीसीटीवी फुटेज देखे गए चोरी में गये शिकायतकर्ता के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई जो लोकेशन जनपद हरिद्वार में मिली,  मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की जिस व्यक्ति की आप तलाश कर रहे है।वह व्यक्ति हरिद्वार में कहीं घूम रहा हैं। आप मेरे साथ चलो तो मैं उसे पकड़वा दूंगा।इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो एक व्यक्ति जिसका नाम तिर्मल स्वामी पुत्र स्व0  पीर...

सही ढंग से टेकऑफ ना होने से इमरजेंसी लैंडिंग

 रुद्रपयाग—  श्री केदारनाथ से फाटा के लिए यात्रियों को लेकर यूटी एयर कंपनी के हैली द्वारा उड़ान भरी गई। परंतु सही ढंग से टेकऑफ ना होने के कारण वापस केदारनाथ हेलीपैड पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी तथा संतुलन सही ना होने के कारण हेलीपैड पर सही ढंग से लैंड नहीं कर पाया। हेलीकॉप्टर में बैठी सभी 6 सवारियां व pilot पायलट सुरक्षित हैं। किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है।