चार डिलीवरी बॉयज का फर्जीवाड़ा, ऑनलाइन डिलीवरी न करके कंपनी को लाखों का लगाना चूना
देहरादून – शैडोफैक्स कोरिअर कंपनी के एरिया मैनेजर सुरेंद्र प्रताप सिंह रविवार को धाराचौकी पर तहरीर दी की हमारी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय ने कंपनी के समान को कस्टमर को देकर कस्टमर से पैसे लेने के बाद खुद ही ऑर्डर कैंसिल कर कोई सड़ा गला सामान कूड़ा करकट पन्नी (रेपर) में डालकर कंपनी को वापस भेजा जा रहा है। तथा फर्जी मोबाइल नंबरों से फर्जी ग्राहक बनकर ऑनलाइन शॉपिंग विंडो पर फर्जी आईडी क्रिएट कर ऑनलाइन आर्डर मंगा कर पार्सल के साथ टेंपरिंग कर कंपनी से आए ओरिजिनल ब्रांडेड सामान को बदल कर डिलीवरी ब्वॉय द्वारा ऑर्डर कैंसिल कर दिया। कंपनी को वापस भेज दिया जाता था जिससे अभी तक कंपनी के साथ 17,19,284 (सतरा लाख उन्नीस हजार दो सौ चौरासी रुपये) का फ्रॉड किया गया है तथा कंपनी में किसी अन्य की आईडी पर फर्जी तरीके से नौकरी की जा रही है जिस आधार पर चौकी धारा पर मुकदमा अपराध संख्या 28 / 23 धारा 406, 419, 420, 120 बी आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया। अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीम ने डिलीवरी बॉयज को तलाश करते हुए दबिश दी गई जिसमें पुलिस टीम ने अभियुक्त को त्यागी हॉस्पिटल डीएल रोड देहरादून से मय ऑनला...