Posts

Showing posts from January 22, 2023

चार डिलीवरी बॉयज का फर्जीवाड़ा, ऑनलाइन डिलीवरी न करके कंपनी को लाखों का लगाना चूना

Image
 देहरादून – शैडोफैक्स कोरिअर कंपनी के एरिया मैनेजर सुरेंद्र प्रताप सिंह रविवार को धाराचौकी पर तहरीर दी की हमारी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय ने कंपनी के समान को कस्टमर को देकर कस्टमर से पैसे लेने के बाद खुद ही ऑर्डर कैंसिल कर कोई सड़ा गला सामान कूड़ा करकट पन्नी (रेपर) में डालकर कंपनी को वापस भेजा जा रहा है। तथा फर्जी मोबाइल नंबरों से फर्जी ग्राहक बनकर ऑनलाइन शॉपिंग विंडो पर फर्जी आईडी क्रिएट कर ऑनलाइन आर्डर मंगा कर पार्सल के साथ टेंपरिंग कर कंपनी से आए ओरिजिनल ब्रांडेड सामान को बदल कर डिलीवरी ब्वॉय द्वारा ऑर्डर कैंसिल कर दिया। कंपनी को वापस भेज दिया जाता था जिससे अभी तक कंपनी के साथ 17,19,284 (सतरा लाख उन्नीस हजार दो सौ चौरासी रुपये) का फ्रॉड किया गया है तथा कंपनी में किसी अन्य की आईडी पर फर्जी तरीके से नौकरी की जा रही है जिस आधार पर चौकी धारा पर मुकदमा अपराध संख्या 28 / 23 धारा 406, 419, 420, 120 बी आईपीसी  में अभियोग पंजीकृत किया। अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीम ने डिलीवरी बॉयज को तलाश करते हुए दबिश दी गई जिसमें पुलिस टीम ने अभियुक्त को त्यागी हॉस्पिटल डीएल रोड देहरादून से मय ऑनला...

बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर लोगों से रंगदारी वसूला करता था

Image
 देहरादून –थाना कालसी पर पीड़ित ने  18-जनवरी 23 तहरीर दी गई कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा पिछले दो माह से स्वंय को कुख्यात बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर फोन के माध्यम से वादी को डरा- धमकाकर वादी से 100000/- रू0 की रंगदारी वसूली गयी है। इस प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कालसी पर मु0अ0सं0: 02/23 धारा: 384/507 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।  रंगदारी की घटना की गम्भीरता को देखते हुए  उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने  अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी कालसी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने वादी से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये मोबाइल नम्बरों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तो उक्त मोबाइल नम्बर का मनोज नाम के व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत होना ज्ञात हुआ, जिसकी वर्तमान लोकेशन आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र का मिला, तत्काल पुलिस टीम को उस सम्भावित स्थान को रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा रकाबगंज पहुंचकर संदिग्ध अभियुक्त मनोज के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित की गयी तथा मोबाइल की लोकेशन तथा मोबाइल नम्ब...