बापू की याद में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजली दी
देहरादून – संयुक्त नागरिक संगठन के द्बारा अंहिसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रातः 10-45 बजे गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एकत्र होकर सभी संस्थाओ के प्रतिनिधियों द्वारा पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। सभी नागरिको द्बारा ठीक 11-बजे 02-मिनट का मौन रखकर बापू को याद कर श्रद्धांजली अर्पित की। इस दौरान वकताओ ने देश के वर्तमान हालात मे गांधी जी के आदर्शो अहिंसा सत्याग्रह धर्म समाजसेवा देश प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया साथ ही रामधुन गाकर भावनात्मक एक जुटता व्यक्त की। आज की सभा का संचालन सचिव सुशील त्यागी ने किया एवं वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठनो के उपेन्द्र बिजलवान, एस पी चौहान, महिपाल सिंह रावत, बी सी कणडवाल, मुकेश नारायण शर्मा, उदित नारायण शर्मा, गोवर्धन प्रसाद शर्मा आन्दोलनकारियों में मनोज ध्यानी सुशीला बलूनी रवीन्द्र जुगरान पूर्व सैनिक संगठन से कर्नल बी एम थापा कर्नल ए के मिनहास,ब्रिगेडियर के जी बहल मेजर आर एस कैँतुरा , समाजिक संगठनो के शेर सिंह पोखरियाल, महेश भण्डारी, डाo मुकुल शर्मा, आरिफ खान, बीएस नेगी, विनय शु...