Posts

Showing posts from January 30, 2021

बापू की याद में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजली दी

Image
 देहरादून – संयुक्त नागरिक संगठन के द्बारा अंहिसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर  प्रातः 10-45 बजे गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एकत्र होकर सभी संस्थाओ के प्रतिनिधियों द्वारा पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। सभी नागरिको द्बारा ठीक 11-बजे 02-मिनट का मौन रखकर बापू को याद कर श्रद्धांजली अर्पित की। इस दौरान वकताओ ने देश के वर्तमान हालात मे गांधी जी के आदर्शो अहिंसा सत्याग्रह धर्म समाजसेवा देश प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया साथ ही रामधुन गाकर भावनात्मक एक जुटता व्यक्त की। आज की सभा का संचालन सचिव सुशील त्यागी ने किया एवं वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठनो के उपेन्द्र बिजलवान, एस पी चौहान, महिपाल सिंह रावत, बी सी कणडवाल, मुकेश नारायण शर्मा, उदित नारायण शर्मा, गोवर्धन प्रसाद शर्मा आन्दोलनकारियों में मनोज ध्यानी सुशीला बलूनी रवीन्द्र जुगरान पूर्व सैनिक संगठन से कर्नल बी एम थापा कर्नल ए के मिनहास,ब्रिगेडियर के जी बहल मेजर आर एस कैँतुरा , समाजिक संगठनो के शेर सिंह पोखरियाल, महेश भण्डारी, डाo मुकुल शर्मा, आरिफ खान, बीएस नेगी, विनय शुकला पुरूष

किसान संघर्ष समन्वय समिति उतराखंड ने गांधी जयंती पर उपवास

Image
देहरादून –राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर आज  किसान समन्वय समिति के वैनर तले तत्वावधान पर आज विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क के समीप उपवास रखा तथा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुऐ विभिन्न वक्क्ताओं ने गांधी के हत्यारों नाथूराम गोडसे के कृत्यों तथा उसके अनुयायियों संघ परिवार की कडे शब्दों में निन्दा की है साथ ही कहा है। कि सत्ता मे बैठे मोदी सरकार गोडसे की नीतियों को आगे बढाने की साजिश कर रही जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाऐगा ।वक्ताओं ने कहा कि यह सरकार जनविरोधी किसान विरोधी है तथा प्रत्येक जनतांत्रिक आन्दोलन को बदनाम करने पर तुली हुई है यह सरकार असमाजिक तत्वों तथा संघी लोगों के माध्यम से किसान आन्दोलन पर हमला करवाने में लगी हुई तथा पुलिस का उपयोग आन्दोलनकारियों को डराने धमकाने दमन करने के लिये कर रही हैं।  किसानों व उनके नेताओं को झूठे मूकदमो में फसा ने का कार्य कर रही हैं।इसके बावजूद भी इन्हें किसानों आम जनता द्वारा मुहतोड़ जबाब दिया जा रहा है।वक्ताओं ने कहा कि आज मोदी सरकार पूरी तरह से देश चन्द्र घरानों की पिछलग्गू बन