Posts

Showing posts from July 9, 2022

ऋषिकेश में अफ्रीकन स्वाईन फीवर की पुष्टि

Image
देहरादून – जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सूअर पशुओं में अफ्रीकन स्वाईन फीवर रोग की पुष्टि होने के फलस्वरूप रोग की रोकथाम के लिए क्षेत्र को तीन भागों यथा इन्फेक्टेड जोन, सर्विलांस जोन, डिजीज फ्री जोन में विभाजित करने के आदेश दिए गए है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि  इन्फेक्टेड जोन ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत रोग की पुष्टि हुई है। एक कि०मी० की परिधि को इन्फैक्टेड जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में सूअर मांस /सुअर मास की दुकानो /सुअर आवगमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है। संक्रमित क्षेत्र एवं स्थानीय डिसइन्फेक्शन, फ्यूमिगेशन तथा टिक्स की रोकथाम के उपाय करने तथा रोगी पशुओं को स्वस्थ्य पशुओं से अलग रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।  इन्फैक्टेड जोन में आने वाले सूअर पशुओं की कलिंग करतेे हुए कार्कसंज को वैज्ञानिक तरीके से डिस्पोजल किये जाने के निर्देश दिए गए है।  सर्विलान्स जोन- इन्फेक्टेड जोन से 10 कि०मी० की परिधि में आने वाले क्षेत्र को सर्विलान्स जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में भी सूअरों का आवगमन पूर्णतया वर्जित होगा तथ...

टापू पर फंसे दो युवकों का एस डी आर एफ ने किया रेस्क्यू

Image
 कोटद्वार –  कोटद्वार थाने  से सूचना आई की सुकरो नदी में दो युवक फंसे है, जिनके रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।यह सूचने मिलने पर एस डी आर एफ पोस्ट कोटद्वार से सी टी लक्ष्मण सिंह ने टीम व आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू टीम को ज्ञात हुआ कि दो युवक नदी किनारे घूमने गए थे की नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण टापू पर फंस गए।एस डी आर एफ टीम ने बिना वक़्त गवाये तुरंत रोप के माध्यम से टापू पर फंसे  दोनों  युवकों को अत्यन्त विषम परिस्थितियों में उफनती नदी से सकुशल रेस्क्यू कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया ।  युवकों का नाम व पता अरमान अंसारी (19 वर्ष), s/o यूसुफ अंसारी, नजीबाबाद,सैफ अली अंसारी (20 वर्ष), s/o नईम अंसारी,नजीबाबाद।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम में निम्न शामिल रहे आरक्षी लक्ष्मण सिंह,आरक्षी आशीष रावत,आरक्षी जगदीश सिंह,चालक नरेंद्र सिंह।

पिता उसके साथ गलत हरकतें करते है

Image
 देहरादून –  रायपुर थाने में कमलेश ने तहरीर दी गई कि दिनेश कुमार (काल्पनिक नाम) नाम का लड़का उसकी  नाबालिग पुत्री को अपने साथ भगाकर ले गया है तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 258/2022 अंतर्गत धारा 363/366ए आईपीसी में पंजीकृत किया गया। जांच के समय पीड़िता स्वयं थाने पर आई और अपना बयान दर्ज करवाया तो पीड़िता ने बताया  की उसके पिता उसके साथ गलत हरकतें करते है तथा विरोध करने पर मारपीट करते हैं। अपने पिता की गलत हरकतों से परेशान होकर वह बिहार जा रही थी। जिसमें दिनेश ने उसकी सहायता की एवं उसे बिहार उसके परिजनों के पास ले जा रहा था कि थाने पर अभियोग पंजीकृत होने की सूचना पाकर वह स्वयं थाने पर वापस आई है एवं उसके पिता द्वारा अपने गलत कार्यों को छुपाने के लिए दिनेश के ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं दिनेश (काल्पनिक नाम) स्वयं भी नाबालिक है पीड़िता के सीडब्ल्यूसी एवं  न्यायालय में 164 के बयान अंकित कराए गए जिसमें उसके द्वारा विवेचक को दिए गए बयानों को समर्थन किया गया जिस आधार पर अभियोग में 363 366 आईपीसी का लोप करते हुए धारा 323 354 506 आईपीसी व 9/10 पोक्स...