Posts

Showing posts from March 10, 2022

एम्स ओपीडी में नेत्र के मरीजों की निशुल्क ग्लूकोमा जांच

Image
  ऋषिकेश – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स  के नेत्र विभाग की ओर से विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मरीजों व उनके तीमारदारों को काला मोतियाबिंद को लेकर जागरुक किया गया।विश्व ग्लूकोम सप्ताह के अंतर्गत एम्स के नेत्र रोग विभाग की ओर से बीते सोमवार से विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव मित्तल व डा. अजय अग्रवाल की देखरेख में ओपीडी में आयोजित नुक्कड़ नाटक के समन्वयक डा. अनुपम व डा. दिव्या रहे। जिसमें नाटक प्रस्तुति के माध्यम से जनसामान्य को काला मोतियाबिंद के प्रति जागरुक किया गया।                                                                                                       इस दौरान नाट्य प्रस्तुति के जरिए लोगों को ग्लूकोमा ना...

पुलों के स्टील गाडरों मे लगी क्रास ब्रेसिंग को चोरी करने वाली 5 अपराधियों को गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  विजय सिंह सहा0 अभि0  (सिविल) राज्य सेतु निगम लि0 हरिद्वार ने  लिखित तहरीर कि राष्ट्रीय राजमार्ग 58 व 72  पर सेतु निगम द्वारा निर्मित एलीफेंट अंडरपास तीनपानी व सांग नदी पर निर्मित सेतु पर स्टील गडरो मे लगी क्रास ब्रैसिंग व एंगल चोरी होने के संबंध में दी गयी । लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 - 56/22  धारा 379 भा0द0वि0 व 2/3  उत्तराखण्ड लोक संपति निवारण अधि0  बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। घटना के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा स्थानीय मुखबिर तैयार करते हुए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया । गठित पुलिस टीमों  द्वारा हाइवे रोड की फुटेज चैक की गयी। राष्ट्रीय राजमार्ग  के पुलों में हुयी एंगलो की चोरी की घटना के  खुलासे को लगातार प्रयासरत रहे।  गठित पुलिस ने 09.03.22 को छिद्दरवाला में चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर कि सोंग नदी व हाथी पुल के ऊपर व नीचे के कनेक्टिंग एम एस प्लेट व क्रास ब्रेजिंग  चोरी करने वाले चोर हाथी पुल से 100 मीटर आगे चोरी के सामान के साथ शायद उसे...