Posts

Showing posts from February 24, 2022

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल नें मुख्य निर्वाचन अधिकारी को वायरल विडियों की क्लीपिंग दी

Image
 देहरादून – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस  प्रतिनिधिमंडल नें मुख्य निर्वाचन अधिकारी  सौजन्य से सचिवालय में भेंट कर सेवारत सैनिकों के डाक मतपत्रों सहित सर्विस मतदाता, सेवारत निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मी, दिव्यांग 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के संबध में एक ज्ञापन दे पोस्टल बैलेट की मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाये रखनें की मांग की है। उन्होनें मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सैनिक मतदाताओं के डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्रों पर भाजपा तथा निर्दलिय प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करते हुए एक  विडियों क्लीपिंग भी पैन ड्राईव में प्रमाण के रूप में उपलब्ध कराकर कहा की इस विडियों क्लीपिंग से स्पष्ट है की डाक मतपत्रों का दुरूपयोग किया गया है जिससे चुनाव आयोग के स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करानें की भावना का भी उलंघन हुआ है। उन्होनें आग्रह किया की डाकमतत्र संबधित मतदाता तक पहुंचा या नहीं। इसकी उच्चस्तरिय जांच होनी चाहिए और यह सुझाव भी दिया गया की सेवारत मतदाताओं के मतपत्रों का दुरूपयोग ना हो इसके लिए कोई पारदर्शी व्यवस्था बनाई जानी चाहिए क्योकि...