बस हादसे में 48 लोगों कि मौत ,पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौपा
पौड़ी –पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र आपदा टीम/एस0डी0आर0एफ टीम के साथ ही मय फोर्स के साथ घटनास्थल राहत व बचाव कार्य किया गया।पुष्पक ज्योति द्वारा बताया गया कि बस हादसे में मृत 45 लोगो का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौपा गया है। साथ ही गम्भीर रुप से घायल लोगों का हालचाल जानने रामनगर अस्पताल पहुचें। घायलों की हर सम्भव मदद की जा रही है। साथ ही बताया कि जनपद पौडी के पिपली-भौन मोटर मार्ग पर बस दुर्घटना। लगभग 45 यात्रियों की मौके में ही मौत हो गयी व तीन गंम्भीर घायल लोगो की अस्पताल ले जाते समय मौत हुयी। बाकी 12 घायल लोगो को रामनगर,हल्द्वानी,व एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। साथ ही बतया की इस दुर्घटना में मृत एवं घायल हुए व्यक्तियों के नाम पता निम्नवत है--मृतकों1- कु.0 मोनिका उम्र 16 वर्ष पुत्री विजयानन्द ध्यानी निवासी ग्राम अपोला पट्टी इडियाकोट तल्ला जिला पौड़ी गढ़वाल।2- आरती देवी उम्र 37 वर्ष पत्नी बीर सिंह निवासी ग्राम परखण्डई पटटी इडियाकोट तल्ला जिला पौड़ी गढ़वाल।3- आर्यन उम्र 12 वर्ष पुत्र बीर सिंह निवासी उपरोक्त।4-सोहन सिंह रावत उम्र 40 वर्ष पुत्र पान सिंह रावत नि...