Posts

Showing posts from October 1, 2018

भारतीय मजदूर संघ की आक्रोश रैली

Image
देहरादून–भारतीय मजदूर संघ की आक्रोश रैली परेड ग्राउंड में उत्तराखंड के विभिन्न श्रमिक संगठनों की सहभागिता और भारी समर्थन को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पूरे प्रदेश के श्रमिक सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षाओं से किसी न किसी रूप में ग्रसित व त्रस्त हैं। परेड ग्राउंड से रैली सचिवालय घेराव के लिए निकली पुलिस के द्वारा लगाए गए बेराकटिंग पर सभी कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया वहीं सूचना मिलने पर कि मुख्यमंत्री ने मिलने के लिए समय दिया  है एक डेलिगेशन सचिवालय गया और बाकी सभी प्रदर्शनकारी वहीं पर धरने पर बैठ गए,लगभग तीन हज़ार से अधिक की लोगों की भीड़ प्रदेश के विभिन्न जनपदों से समूह के रूप झंडे, बैनर के साथ आये,आशा स्वास्थ्य,  आशा फासिलेटेटर, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, भोजन माताओं, ऑटो रिक्शा चालकों, चीनी मिल कर्मचारियों, जीएमवीएन, केएमवीएन, ओएलएफ, डील, ऑर्डिनेंस, एमईएस, सी क्यू आई, टीएचडीसी, एलआईसी एवं 108  सेवा, स्वजल आदि संगठनों ने अपनी अपनी मांगो के माँगपत्र को लेकर आये। परेड ग्राउंड के पांडाल में बीएमएस के राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार, प...

बस खाई में गिरी 14 घायल

Image
पौड़ी–सेन्धी खाल के पास बस खाई में गिरी  घटना 7:15 मिनट सुबह की घटना है। कोटद्वार-तिमलसैण -रिखणीखाल मार्ग पर सिरोबाड़ी के पास बस गिरी कई 14 लोग घायल हुए, बस  5:30 बजे कोटद्वार से चलती है और कोटद्वार से दुगड्डा, सेंधीखाल, पॉणी ढौटीयाल, बढ़ गांव, चबढैता, बसडा, तिमलसैण, गौछैणा, सौलीखांन्द, पाणीसैण होते हुए रिखणीखाल जाती है और फिर वापस 1:00 बजे कोटद्वार के लिए निकलती है इसमें रविवार की छुट्टी के बाद विद्यालयों को जाते हैं शिक्षक, लवली मैडम बड़का सैण को ज्यादा चोट बताई जा रही है,