पशुलोक बैराज से एसडीआरएफ ने शव को निकाला
ऋषिकेश- पुलिस चौकी बैराज ऋषिकेश ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि पशुलोक बैराज के पास गंगा नदी में एक शव दिखाई दे रहा है। यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से उप निरीक्षक कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम तत्काल घटना स्थल के लिए पर पहुंची। एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम के कुशल रेस्क्यूरर आरक्षी किशोर कुमार को उपकरणों सहित बैराज में उतारा गया व कड़ी मशक्कत के बाद उस अज्ञात शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।एसडीआरएफ टीम प्रभारी उप निरीक्षक कविंद्र सजवाण द्वारा बताया गया कि शव एक पुरुष का है जो कि 08 से 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है। अज्ञात शव की शिनाख्त की कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।