वाल्टन का शतक और तीन कैच पड़ा भीलवाड़ा पर भारी, मणिपाल टाईगर्स ने जीत मैच
देहरादून – चेडविक वाल्टन के शानदार शतक के बाद अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत मणिपाल टाईगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को एकतरफा मुकाबले 89 रनों से मात दी। टाईगर्स की 211/3 की चुनौती को किंग्स झेल न सके और 122/8 पर ही थम गये । लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) ने अपने दूसरे पड़ाव के अंतर्गत रांची से होते हुये गुरुवार को अपने छठें के साथ देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का रुख किया। दो मैचों में दो जीत दर्ज की मणिपाल टाईगर्स, अर्बनराईजर्स हैदराबाद के साथ शीर्ष पर हैं जबकि भीलवाड़ा किंग्स की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीत कर विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जो कि सार्थक साबित नहीं हुआ। सलामी बल्लेबाज - रॉबिन उथप्पा और चेडविक वाल्टन ने शुरुआत से ही अपने आक्रमक तेवर दिखाते हुये विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा। पहले पावरप्ले के खत्म होने तक बिना विकेट खोये मनिपाल टाईगर्स ने 59 रन को ठोस शुरुआत मिली। इसी बीच उथप्पा (51) ने 29 गेंदों पर शतक पूरा किया परन्तु इसी ओवर वे राहुल शर्मा की गेंद पर जेसल करिया को अपना कैच थमा बैठे जिससे स्कोर 87/1 ह...